ePaper

बेहतर सिल्ली के निर्माण के लिए संकल्प लें कार्यकर्ता : सुदेश महतो

25 Jan, 2026 8:14 pm
विज्ञापन
बेहतर सिल्ली के निर्माण के लिए संकल्प लें कार्यकर्ता : सुदेश महतो

रविवार को आजसू पार्टी मुरी जोन का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

सिल्ली. मुरी स्वर्ण रेखा नदी के हिंडाल्को घाट के समीप रविवार को आजसू पार्टी मुरी जोन का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लम्बोदर महतो ने की. कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव सह नगर प्रभारी गौतम कृष्ण साहू, केंद्रीय सचिव सुशील महतो, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, राजु महतो, सुभाष महतो, रामस्वरूप मंडल, बुद्धिजीवी मंच के अशोक सिंह, सत्येन्द्र सिंह समेत मुरी जोन के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुरी जोन क्षेत्र में आजसू पार्टी की कार्यक्रमों एवं संगठन की मजबूती की समीक्षा की गयी. सुदेश कुमार महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बेहतर सिल्ली के निर्माण के लिए संकल्प के साथ काम करना होगा. आजसू कार्यकर्ता हमेशा संगठन की मजबूती, विकास एवं क्षेत्र के लोगों के हित में कार्य किया है और आगे भी कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करना होगा. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दौर के साथी कार्यकर्ताओं के साथ बिताये पलों को याद किया एवं उन साथियों के सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान रिया पाठक की नृत्य प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारूख ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सरदार अजीत सिंह ने किया. इस मौके पर अधिर महतो, प्रताप महतो , सुरेश महतो, उपेंद्र महतो, विकास महतो, विशाल महतो, मुरी मुखिया कन्हैया लोहरा, पिसका पंचायत के मुखिया सोमरा, पंसस अरविंद सिंह, मो चांद, ब्रजेश प्रसाद, टींकू महतो, अजित महतो, अब्दुल जमीर, सकुर आलम, रोहिना महतो, मेघा महतो, लोबीन महतो, गणेश महतो, मंजूर आलम, बलबीर सिंह, सागर महली, मानसिंह कुम्हार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आजसू पार्टी मुरी जोन का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VISHNU GIRI

लेखक के बारे में

By VISHNU GIRI

VISHNU GIRI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें