अशोक सिंह की कप्तानी में 27 सदस्यीय टीम का चयन

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 27 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है.
डकरा. 29-30 जनवरी को रजरप्पा की मेजबानी में सीसीएल अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 27 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है. अशोक कुमार सिंह की कप्तानी में टीम में रिंकू कुमार, गोपाल उरांव, सुरेन्द्र टाना भगत, जीतेन्द्र कुमार,कौलेश्वर गंझू, गोपाल गंझू, महेश तुरी, अजीत उरांव, गुदुलवा महतो, संतोष पुजारा, दीपक टोप्पो, सुनील कुमार मेहता, सुशील केरकेट्टा, राजेश टाना भगत, तेरेसा तिग्गा, नुपूर कुमारी, पुष्पा देवी, ललिता कुमारी, सबीता कुमारी, सीतामनी कुमारी, स्वाति कुमारी, हीरामनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सुषमा कुमारी, रामरतन गंझू टीम मैनेजर और नरेश करमाली कोच के रूप में शामिल किए गए हैं.
अभ्यास के लिए समय नहीं मिलेगा
टीम चयन कर लिया गया है लेकिन अभी तक अभ्यास के लिए किसी को भी रिलीज नहीं किया गया है. रविवार और गणतंत्र दिवस के कारण कार्यालय संबंधित कार्य नहीं हो पाएगा. ऐसे में 27 को सभी खिलाड़ी रिलीज होंगे. 28 को टीम रवाना होगी. टीम में कोच चयन की आवश्यकता और आधार को लेकर खिलाड़ियों में काफी निराशा है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, इसलिए सभी खामोशी से खेलने के लिए तैयार हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




