चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजामोड़ के बगल स्थित नवाडीह गांव के रिटायर्ड कोलियरी कर्मी का शव घर में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका शव मिला. मृतक की पहचान शंकर मंडल ( 65) के रूप में की गयी है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. इस संबंध में परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंकर मंडल की पत्नी और बड़ी बहू रविवार को पर्व को लेकर नारायणपुर के शिकर पोसनी गयी थी. वहीं, बड़ा बेटा मेडिकल में सोया था. जबकि छोटा बेटा व उसकी पत्नी घर में ही दूसरे कमरे में सोये थे. सुबह नहीं जागने पर घर का खपड़ा उखाड़ कर देखा. इसके बाद पता चला कि शंकर मंडल ने फांसी लगा ली है, जिससे उनकी मौत हो गयी है. परिजनों ने यह भी बताया कि लगभग सप्ताह भर से वे बीमार थे और किसी की बात भी नहीं सुन रहे थे. वहीं, इस घटना की सूचना पाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. साथ ही घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं, साहेब राम किस्कू, राम अनूप प्रसाद के अलावा उत्तम मंडल, गुणधर मंडल, गोपीनाथ मंडल, दुलाल मंडल, कृष्णा मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण जुटे थे. ——————– चितरा के गंजामोड़ स्थित नवाडीह गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है