चितरा. प्रखंड क्षेत्र के चिकनिया गांव में नवनिर्मित काली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों के सामूहिक रूप से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. उक्त कलश यात्रा में चिकनिया समेत अन्य गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया. मालूम हो कि चिकनियां गांव स्थित पोखरा में आचार्य रमेश पांडेय, विश्वनाथ पांडेय, कुणाल पांडेय व अयोध्या से आये संजीव शास्त्री ने विधिवत घाट पूजन कराया. इसके बाद कलशों में जल भरा गया. साथ ही गाजे-बाजे के साथ धमना गांव स्थित बाबा दुबे मंदिर व चिकनिया गांव स्थित माता काली मंदिर का भ्रमण कर कलश यात्री पूजा स्थल पहुंची. इसके बाद पंडितों के मंत्रोच्चार के तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भजन कार्यक्रम आयोजन किया गया है. मौके पर यजमान मेघवाल पोद्दार, कुंती देवी, कमेटी के सदस्य पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, समाजसेवी अशोक राय, बंटी पोद्दार, बालो पोद्दार, राजेंद्र पोद्दार, परशुराम पोद्दार, शंकर पोद्दार, रवि शंकर, ब्रह्मा, रमेश, श्याम पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है