चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित हाजिरी घर में बारिश का पानी घुस जाने से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कीचड़ के कारण वर्कशॉप में कार्यरत कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध मजदूर नेता श्याम सुंदर तिवारी, संदीप शंकर, प्रसादी दास, दिनेश महतो, संजय राय, डोमन दे, जर्नादन मंडल, बीरबल दास समेत कोयला कर्मियों कोलियरी प्रबंधन से जल्द वर्कशॉप हाजिरी घर की मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि बारिश होने पानी और कीचड़ से हाजिरी घर भर जाता है. इसके चलते यहां लोगों को हाजिरी बनाने व कामकाज करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि जल्द से जल्द हाजिरी घर की मरम्मत कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है