37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चितरा कोलियरी में मनायी गयी संविधान निर्माता की 134वीं जयंती

चितरा कोलियरी के आंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी इम्प्लाइज कॉ-अर्डिनेशन कौंसिल व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने किया नमन

Audio Book

ऑडियो सुनें

चितरा. कोलियरी के आंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी इम्प्लाइज कॉ-अर्डिनेशन कौंसिल व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता की 134वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान कोलियरी के खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, मजदूर नेता पशुपति कोल, युवा नेता प्रशांत शेखर, समाजसेवी अशोक वर्मा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो, काउंसिल के सचिव प्रसादी दास, मुखिया नीतू कुमारी, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. वहीं, लोगों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया. इसके अलावा युवा नेता प्रशांत शेखर, पशुपति कोल, अशोक वर्मा, नवल किशोर राय, रघुनंदन सिंह, मनोज तिवारी, गणेश मंडल ने कहा कि बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने से ही समाज का उत्थान संभव है. मंच संचालन जयदेव महरा ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार महतो ने किया. मौके पर कौंसिल के सचिव प्रसादी दास, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, पुरन सिंह मेलर, मनोज तिवारी, सुभाष मंडल, गणेश मंडल, युधिष्ठिर राय, युगल किशोर यादव पूर्व मुखिया सदानंद पोद्दार, लक्ष्मण दास, होपना मरांडी, राजकुमार मेश्राम, प्रमोद दास, हरिश्चन्द्र महतो, गुड्डू चौधरी, वसीम अंसारी, सुबोध महतो, गौतम महतो, लखन किस्कू, शिवचरण टुडू, बी पी दास, श्याम सुंदर तिवारी, संदीप शंकर, बीरबल दास, बीरेंद्र दास आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जयंती के अवसर पर स्थानीय गायक कृष्णा महतो ने बाबा से संबंधित गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों मंत्र मुग्ध कर दिया. —————- सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है : उमेश प्रसाद चौधरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel