चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक आये आंधी-बारिश से कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है. बेमौसम बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इतना ही खदान की सड़कें भी कीचड़मय हो गयी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही कोलियरी की कीचड़मय सड़कों के कारण कोल कर्मियों को खदान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि बारिश के कारण चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन भी प्रभावित रहा. पहले दिनों की तुलना में कोयला उत्पादन व खनन कार्य कम हुआ. इसके अलावा बताया जाता है कि क्षेत्र के किसानों को भी रबी फसल में काफी नुकसान हुआ है. मंगलवार की सुबह हल्की फुल्की बारिश हुई, दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे मौसम सुहावना हो गया. दिनभर सूरज नहीं निकलने के कारण तापमान में कमी रही. इससे लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर कोलियरी के नयी कॉलोनी में सड़क जर्जर रहने बारिश का पानी जमा हो गया. इससे वाशिदों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में काॅलोनी के लोगों ने कोलियरी प्रबंधन से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की है. ————————- चितरा कोलियरी की नयी कॉलोनी की सड़क में बारिश का पानी जमने से हो रही परेशानी चितरा कोलियरी को नुकसान होने का है अनुमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है