देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली महिला ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल की है. इस मामले में गांव के जब्बार अंसारी के अलावा बदरूद्दीन मियां, झलकी बीबी, गुलबा बीबी व शैरून बीबी को आरोपित बनाया है.
दाखिल परिवाद में कहा है कि आरोपितों ने एकजुट होकर परिवादिनी के साथ अभद्रता की जिसका विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी व गले से चांदी की सीकड़ी जिसकी कीमत पांच हजार रुपये होगी, लेकर चल दिये. इसे दर्ज कर सुनवाई के लिए रखा गया है.