Advertisement
उजड़ रहा घर-परिवार, रोकें शराब का कारोबार
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगिया पहाड़ी गांव के स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं बुधवार को गोद में बच्चों के लिए शराबबंदी की मांग के लिए मोहनपुर थाना पहुंची. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित भंगिया पहाड़ी गांव में अवैध शराब की बिक्री से महिलाएं परेशान है. महिलाओं ने थाना प्रभारी को […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगिया पहाड़ी गांव के स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं बुधवार को गोद में बच्चों के लिए शराबबंदी की मांग के लिए मोहनपुर थाना पहुंची. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित भंगिया पहाड़ी गांव में अवैध शराब की बिक्री से महिलाएं परेशान है.
महिलाओं ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि गांव के करीब 25 व्यक्ति घर में शराब बनाकर बेचने का धंधा करते हैं. कई लोग तिलैया मंझियाना गांव से भी शराब लाकर बेचते हैं. शाम होते ही गांव में शराबियों की अड्डेबाजी शुरू हो जाती है. शराब के नशे में लोग गालियां देते हैं. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार तक किया जाता है. विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं.
इससे महिलाएं अधिक असुरक्षित महसूस कर रही हैं. थाना पहुंचने वाली महिलाओं में बिजली देवी, कुली देवी, रीना देवी, तारा देवी, मंजू देवी, गीता देवी, देवंती देवी, सविता देवी, रिंकी देवी, रश्मि देवी आदि शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement