क्राइम. मेला देखने गयी दुमका की नाबालिग का िकया अपहरण
Advertisement
बंधक बना करता रहा दुष्कर्म
क्राइम. मेला देखने गयी दुमका की नाबालिग का िकया अपहरण जामा/देवघर : मेला देखने गयी दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर 12 दिनों तक उसके साथ रेप किये जाते रहने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता पंचरस देखने 29 जनवरी को लकड़जोरिया गयी थी. मेले में […]
जामा/देवघर : मेला देखने गयी दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर 12 दिनों तक उसके साथ रेप किये जाते रहने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता पंचरस देखने 29 जनवरी को लकड़जोरिया गयी थी.
मेले में किशन बास्की नाम का युवक जो पालाेजोरी थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव का रहने वाला था, उसे अकेला पाकर अपने साथ मेला घूमने की जिद करने लगा. इन्कार करने पर अपने एक सहयोगी के साथ उसने लड़की को जबरन मोटरसाइकिल पर बीच में बिठा लिया तथा पीछे से उसका सहयोगी पकड़े रहा. पलाश के जंगल के पास ले जाकर किशन उसे खीचते हुए जंगल की ओर ले गया, जबकि उसका सहयोगी मोटरसाइकिल के पास खड़ा रहा. उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद किशन चला गया और दोबारा पहुंचा,
तबतक उसका वह सहयोगी जा चुका था. उसने फिर उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाया तथा अपने रिश्तेदारी में देवघर के धावातांड़ में बंधक बनाये रखा. वहां उसे 12 दिनों तक रखा गया. इस दौरान किशन बराबर उसका यौन शोषण करता रहा.
वह किसी तरह 10 फरवरी को मौका पाकर भाग निकलने में कामयाब रही और अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद वे लोग उसे अपने साथ लेते गये. उसके द्वारा की गयी लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर भादवि की दफा 342, 376, 506 एवं 34 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जामा थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
29 जनवरी को गयी थी लड़की लकड़जोरिया मेला
10 फरवरी तक देवघर के धावातांड में बनाये रखा था बंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement