शरारत . रजिस्ट्रार के फर्जी लेटरहेड का िकया था उपयोग
Advertisement
परीक्षा की फर्जी सूचना कर दी वायरल
शरारत . रजिस्ट्रार के फर्जी लेटरहेड का िकया था उपयोग दुमका/ देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से 17 फरवरी को निर्धारित की गयी परीक्षाएं उसी दिन ली जायेंगी. उस दिन की किसी भी पत्र और किसी भी वर्ग की परीक्षाएं स्थगित नहीं हुई हैं. सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों ने फर्जी लेटर […]
दुमका/ देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से 17 फरवरी को निर्धारित की गयी परीक्षाएं उसी दिन ली जायेंगी. उस दिन की किसी भी पत्र और किसी भी वर्ग की परीक्षाएं स्थगित नहीं हुई हैं. सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों ने फर्जी लेटर पैड तैयार कर सूचना जारी कर दी है कि 17 फरवरी की परीक्षाएं अब आठ मार्च को ली जायेंगी. इस फर्जी सूचना पर कुलसचिव के पद नाम के नीचे फर्जी हस्ताक्षर तो किये ही गये हैं, फर्जी पत्रांक भी लिखा गया है.
बुधवार को प्रभात खबर ने इस संदर्भ में कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा से बात की. उन्होंने 17 फरवरी की परीक्षा को स्थगित किये जाने से संबंधित इस सूचना से इन्कार किया और इसे फर्जी करार दिया. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर जारी सूचनाओं पर दिग्भ्रमित न हों, बल्कि अद्यतन सूचना के लिए विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.skmu.ac.in देखें. प्रो सिन्हा ने कहा कि शिवरात्रि को लेकर 14 फरवरी की जो परीक्षाएं स्थगित की गयी थीं,
उसी पत्रांक का उपयोग कर किसी शरारती तत्व ने ऐसा काम किया है और सोशल मीडिया पर जारी किया है. बता दें कि यह फर्जी नोटिस वाट्सएप के कुछ ग्रुप में दिन भर चलता रहा. ऐसे में छात्र ही नहीं शिक्षक और पदाधिकारी भी दिग्भ्रमित होते रहे. खबर आ रही है कि यह पोस्ट देवघर से वायरल हुआ था.
सोशल साइट की सूचना भ्रामक, 17 को ही होंगी परीक्षाएं : वीसी
देवघर से वायरल हुई थी फर्जी सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement