29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस मास्टर-18 में आज प्रतिभागी मचायेंगे धमाल

पुस्तक मेला में प्रभात इवेंट देवघर : 17वें पुस्तक मेला के 10वें सोमवार को प्रभात इवेंट के तहत डांस मास्टर-18 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रभात खबर द्वारा चयनित गीतों पर प्रतिभागियों को नृत्य प्रस्तुत करना होगा तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिभागी इन्हीं गानों पर करें डांस की तैयारी छोटा बच्चा जान […]

पुस्तक मेला में प्रभात इवेंट

देवघर : 17वें पुस्तक मेला के 10वें सोमवार को प्रभात इवेंट के तहत डांस मास्टर-18 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रभात खबर द्वारा चयनित गीतों पर प्रतिभागियों को नृत्य प्रस्तुत करना होगा तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

प्रतिभागी इन्हीं गानों पर करें डांस की तैयारी

छोटा बच्चा जान के मुझको ना बहलाना रे(फिल्म मासूम)

नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं…

घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम, ओ सावन राजा कहां से आए तुम

लकड़ी की काठी, काठ का घोड़ा, घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा, दौड़ा-दौड़ा-दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल

दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, छोड़ो भी यह गुस्सा जरा हंस के दिखाओ, दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ

मैंने कहा फूलों से हंसो तो वह खिल खिलाकर हंस दिए…

लूंगी डांस लूंगी डांस लूंगी डांस…

चल छैया-छैया-छैया-छैया, चल छैया-छैया-छैया-छैया

बम-बम भोले, मस्ती में डोले (फिल्म तारे जमीं पर)

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए, बाकी जो बचा था काले चोर ले गए

सेल्फी ले ले रे..(फिल्म बजरंगी भाईजान)

डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा…(किस किस को प्यार करूं)

कान्हा सो जा जरा, कान्हा सो जा जरा (फिल्म-बाहुबली -2)

चिटियां कलाइयां वे, ओ गोरी तेरी चिटियां कलाइयां वे…

चंदा मामा दूर के, पुए पकाये गुड़ के…(फिल्म वचन)

लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी..

यशोमति मैया से बोले नंदलाला, राधा क्यूं गोरी, मैं क्यूं काला…

जंगल-जंगल बात चली है पता चला है ये, चड्ढी पहन के फूल खिला है…

बच्चे मन के सच्चे, सारे जग के आंख के तारे, ये वो नन्हें फूल हैं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें