चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में बैठ कर विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की. ग्रामीण कार्य मामले, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एनआरइपी, पथ प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ, लघु सिंचाई प्रमंडल व एचएससीएल द्वारा संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी.
इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को लावालौंग प्रखंड के रिमी से रामपुर तक सड़क निर्माण के लिए विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही कहा कि उक्त क्षेत्र में कई सड़कें निर्माणाधीन हैं, उसे जल्द से जल्द निर्माण करायें. चतरा-हजारीबाग सड़क का निर्माण अविलंब पूरा करने को कहा.
उपायुक्त ने कहा कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2007-08 से कुछ सड़के विभिन्न कागजात के अभाव में निर्माणाधीन हैं. उक्त सड़कों को जल्द कागजी कार्रवाई कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, एचएससीएल के पदाधिकारी उपस्थित थे.