17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : एरियल बंच्ड केबल बिछाने का विरोध

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित निशन हाट कॉलोनी में बिजली के नंगे तारों की जगह एरियल बंच्ड केबल बिछाये जाने का विरोध महिलाओं ने किया.

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित निशन हाट कॉलोनी में शुक्रवार को बिजली के नंगे तारों की जगह एरियल बंच्ड केबल बिछाये जाने का विरोध स्थानीय महिलाओं ने किया. सीमा महतो के नेतृत्व में महिलाओं ने डीवीसी और कॉलोनी सबस्टेशन इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध के कारण कोलकाता की कंपनी लेजर पावर इंफ्रा प्रालि के अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना काम किये ही लौटना पड़ा. महिलाओं ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन निशन हाट और आसपास के इलाकों की बिजली काटना चाह रहा है. यह नहीं होने दिया जायेगा. निशन हाट के बाद यह कार्रवाई राजा बाजार, नूरी नगर, गोविंदपुर बस्ती, जरवा बस्ती, बाजारटांड़ और पिरवाटांड़ आदि में की जायेगी. प्रबंधन पहले सभी स्थानीय एवं विस्थापितों को पूर्व की तरह बिजली दे, उसके बाद ही काम करने दिया जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, इंदु देवी, तेतरी देवी, मीरा देवी, यशोदा देवी, रविता देवी, मंजू, शीला, गीता, खुशबू, सोनी, प्रिया, लक्ष्मी, भुनेश्वरी आदि मौजूद थे.

इसलिए प्रबंधन ने लिया है यह निर्णय

बीटीपीएस प्रबंधन ने बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनियों सहित आसपास की निजी कॉलोनियों में लगे ओवरहेड नंगे बिजली के तारों को हटा कर एरियल बंच्ड केबल लगाने का निर्णय लिया है. यह कदम बिजली आपूर्ति को सुरक्षित, विश्वसनीय और चोरी मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है. नंगे ओवरहेड तार से जोखिम भी और हुकिंग कर बिजली की चोरी करना आसान है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित लेजर पावर इंफ्रा प्रालि कंपनी से एरियल बंच्ड केबल मंगा लिया गया है. बिजली के नये पोल भी मंगाये गये हैं. जल्द ही नये पोल लगाने और केबल बिछाने का कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel