14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: गले मिले, हाथ हिलाया… भव्य विदाई के साथ ओमान से दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी, देखिए वीडियो

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं. अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत पीएम मोदी बुधवार को ओमान पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. यहां मुक्त व्यापार समझौते पर भी भारत और ओमान ने हस्ताक्षर किए. गुरुवार को पीएम मोदी ओमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर उन्हें विदा करने सुल्तान हैथम बिन तारिक आए थे.

PM Modi: पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. गुरुवार को उन्होंने ओमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को भव्य विदाई दी गई. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने उन्हें एयरपोर्ट पर विदा किया. सुल्तान से पीएम मोदी गले मिले, हाथ हिलाया और दोस्ती की एक नई शुरुआत कर ओमान से पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के दौरान अंतिम पड़ाव में ओमान पहुंचे थे. यहां उनका बुधवार को भव्य स्वागत किया गया.

मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसपर कहा- हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को लगातार मिल रहे सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की ताकत और उनके नेतृत्व में एक बदलते राष्ट्र के रूप में भारत के उभरने का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘द फर्स्ट क्लास ऑफ द ऑर्डर ऑफ ओमान’ दिया जाना, राजनेता के तौर पर उनकी पहचान और एक वैश्विक नेता के रूप में उनकी स्वीकार्यता का बड़ा प्रमाण है. पीएम मोदी को यह पुरस्कार ओमान की उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रदान किया गया. वह जॉर्डन और इथियोपिया के बाद अंतिम पड़ाव के तौर पर वहां पहुंचे थे.

मुक्त व्यापार समझौते से द्विपक्षीय संबंधों में आएगी नई ऊर्जा- पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में कहा कि भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) द्विपक्षीय संबंधों को नया विश्वास एवं ऊर्जा प्रदान करेगा और दोनों देशों में वृद्धि के अवसर भी पैदा करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आयोजित भारत-ओमान व्यापार शिखर सम्मेलन में भी शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में मांडवी से मस्कट तक दोनों देशों के बीच सदियों पुराने समुद्री व्यापारिक संबंधों का उल्लेख किया जो वर्तमान समय में जीवंत वाणिज्यिक आदान-प्रदान की आधारशिला हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के 70 वर्ष पुराने कूटनीतिक संबंध सदियों से निर्मित विश्वास और मित्रता का प्रतिनिधित्व करते हैं.

मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और ओमान ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के तहत वस्त्र, कृषि उत्पाद और चमड़े के सामान सहित भारत के 98 फीसदी निर्यात को ओमान में शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी. सीईपीए को भारत-ओमान के साझा भविष्य की रूपरेखा करार देते हुए प्रधानमंत्री ने व्यापार जगत के लोगों से इस समझौते की पूरी क्षमता का लाभ उठाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने कहा- आज हम एक ऐसा ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं, जिसकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी. व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) हमारी साझेदारी को 21वीं सदी में नया विश्वास एवं नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

Also Read: PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, शिक्षा, व्यापार और CEPA पर दिया जोर

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel