14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नौवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा शुरू, पहले दिन हिंदी व संस्कृत की हुई परीक्षा

प्रखंड के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार से नौवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो गई है.

चिरैया. प्रखंड के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार से नौवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो गई है. पीएमश्री महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 तक हुई. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षा 20 दिसंबर तक चलेगी. गुरुवार को पहली पाली में मातृभाषा (हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) एवं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, हिन्दी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी) की परीक्षा हुई. दूसरी ओर ग्यारहवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा विगत 15 दिसम्बर से शुरू हुई है. जो 22 दिसम्बर तक होगी. परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को पहली पाली में कला, विज्ञान व कॉमर्स के छात्र – छात्राओं की उर्दू, मैथिली, संस्कृत व मगही विषय की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में कला के विद्यार्थियों की मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, कामेश्वर प्रसाद सिंह, राघवेंद्र कुमार, राजेश्वर प्रसाद, आदित्य राज, हरि प्रकाश तिवारी, चंद्रिका कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel