17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निहारी स्टाइल मटन सूप पीकर हो जाएगा दिल खुश, स्वाद ऐसा कि घर वाले कहेंगे- मजा आ गया, जानें रेसिपी

Nihari Style Mutton Soup: सर्दियों के मौसम में निहारी स्टाइल मटन सूप शरीर को अंदर से गर्म रखने के साथ ताकत और पोषण भी देता है. मटन की हड्डियों और देसी मसालों से तैयार यह सूप नॉनवेज पसंद करने वालों के लिए विंटर डाइट का बेहतरीन विकल्प माना जाता है. जानिए घर पर इसे बनाने की आसान विधि.

Nihari Style Mutton Soup: मटन निहारी उत्तर भारत में अपने स्वाद के लिए बहुत फेमस है. इसका स्वाद लेने के लिए होटलों में लोगों की भीड़ उमड़ती है. लेकिन सर्दियों के मौसम में लोग नॉर्मल मटन की सब्जी या चिकन की सब्जी के बजाय सूप पीना ज्यादा प्रीफर करते हैं. ऐसे में आपके लिए निहारी स्टाइल मटन सूप बेहतरीन विकल्प है. जो शरीर को ताकत, गर्माहट देने के साथ साथ भरपूर पोषण भी देता है.

क्यों खास है निहारी स्टाइल मटन सूप

मटन की हड्डियों और देसी मसालों से तैयार यह सूप शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है. इसमें मौजूद प्रोटीन, आयरन और मिनरल्स सर्दियों में होने वाली कमजोरी को दूर करते हैं. यही वजह है कि ठंड के मौसम में सभी नॉन वेज प्रेमी इसे खूब पसंद करते हैं.

Also Read: Mooli Tamatar Sabji: ठंड के मौसम में आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट मूली-टमाटर की सब्जी, रोटी या पराठे के साथ करें सर्व

निहारी स्टाइल मटन सूप के लिए जरूरी सामग्री

  • मटन (हड्डियों सहित)- 500 ग्राम
  • प्याज- 2 मध्यम आकार के (बारीक कटे)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1½ टेबलस्पून
  • देसी घी- 2 टेबलस्पून
  • गेहूं का आटा- 1 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर- ½ टीस्पून
  • धनिया पाउडर- 1 टीस्पून
  • जीरा पाउडर- ½ टीस्पून
  • काली मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
  • तेज पत्ता- 1
  • दालचीनी- 1 छोटा टुकड़ा
  • हरी इलायची- 3
  • लौंग- 4
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- 1.5 से 2 लीटर
  • हरा धनिया- 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)
  • अदरक- 1 इंच (जूलियन कट)

ऐसे बनाएं निहारी स्टाइल मटन सूप

  • सबसे पहले कुकर या भारी बर्तन में देसी घी को गरम करें.
  • अब इसमें साबुत मसाले डालकर खुशबू आने तक भूनें. इसके बाद बारीक कटे प्याज डालकर सुनहरा होने तक पकाएं.
  • जब प्याज का रंग सुनहरा हो जाए तो इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर हल्की आंच पर अच्छी तरह भून लें.
  • अब मटन डालकर अच्छे से मिलाएं और मसाले डालकर तब तक भूनें जब तक मटन का रंग बदल न जाए.
  • अब इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालें और धीमी आंच पर लंबे समय तक पकने दें. जब तक की मटन और हड्डियों का पूरा रस पानी में न आ जाए, यही निहारी सूप की पहचान होती है.
  • अंत में गेहूं के आटे को थोड़े पानी में घोलकर सूप में डालें, जिससे हल्का गाढ़ापन आ जाए. अब नमक और काली मिर्च डालकर कुछ देर और पकाएं. इसके बाद ऊपर से हरा धनिया और अदरक डालकर गैस बंद कर दें.

कब और कैसे करें सेवन

निहारी स्टाइल मटन सूप सुबह या रात के खाने में लिया जा सकता है. ठंड ज्यादा होने पर यह शरीर को लंबे समय तक गर्म रखता है. हालांकि, हाई ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रॉल की समस्या वाले लोग सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें तो बेहतर होगा.

Also Read: Gud Shakkar Namakpare Ki Recipe: एक बार खाएंगे तो बार-बार बनाएंगे, नोट कर लीजिए गुड़–शक्कर नमकपारे की देसी रेसिपी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel