17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सड़क मरम्मत कार्य में नियमों की अनदेखी

Bokaro News : चंद्रपुरा-गोमिया सड़क के मरम्मत कार्य के दौरान नियमों की अनदेखी की गयी है.

उदय गिरि, फुसरो नगर, बेरमो कोयलांचल की प्रमुख सड़कों में शामिल चंद्रपुरा-गोमिया सड़क के मरम्मत कार्य के दौरान नियमों की अनदेखी की गयी है. इस सड़क पर मरम्मत के दौरान कई जगह स्पीड ब्रेकर बना दिये गये हैं. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्पीड ब्रेकर होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. खास ढोरी से फुसरो बस स्टैंड तक महज डेढ़ किलोमीटर में 13 से अधिक स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं. स्पीड ब्रेकर बनाने के दौरान नियमों का ख्याल भी नहीं रखा गया. लोगों की मर्जी के अनुसार स्पीड ब्रेकर बना दिये गये हैं. पुरानी सड़क में इतने स्पीड ब्रेकर नहीं थे. मालूम हो कि 48.5 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क की मरम्मत पथ निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल बोकारो) की ओर से करायी गयी है. योजना का शिलान्यास गोमिया पुराना सिनेमा हॉल के समीप मंत्री योगेंद्र प्रसाद और चंद्रपुरा के झरनाडीह बैरियर के पास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने 14 मई को किया था. 31 किमी सड़क बेरमो विधानसभा और पांच किमी सड़क गोमिया विधानसभा में क्षेत्र में पड़ती है.

कई डेंजर जोन में नहीं बना स्पीड ब्रेकर

दूसरी ओर इस सड़क पर चिह्नित कई दुर्घटनाग्रस्त स्थलों ( डेंजर जोन) पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है. राजाबेड़ा रेलवे पुल के समीप व इंद्रचुआं पुल के समीप टर्निंग में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. राजाबेडा रेलवे पुल के समीप दर्जनों सड़क दुघर्टना हो चुकी हैं. भंडारीदह में भी मुख्य सड़क से रेलवे क्रासिंग संपर्क पथ, तांतरी- जैनामोड़ संपर्क पथ जुड़ा हुआ है और यहां अवरोध नहीं रहने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. मुख्य सड़क के समीप में एसआरयू प्लांट गेट व विद्यालय भी है, जहां आवागमन लगा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अति व्यस्तम क्षेत्र रहने के कारण संपर्क पथों के पूर्व दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाना जरूरी थी.

स्पीड ब्रेकर बनाने का क्या है नियम

मालूम हो कि बिना सड़क सुरक्षा समिति या स्थानीय प्रशासन की अनुमति के सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जा सकता है. स्पीड ब्रेकर आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों के पास, बड़ी सड़क से मिलने वाली छोटी सड़कों (टी- जंक्शन ) पर बनाया जाना चाहिए. स्पीड ब्रेकर से कम से कम 40 मीटर पहले चेतावनी बोर्ड लगाना अनिवार्य है. रात में विजिबिलिटी के लिए स्पीड ब्रेकर पर काली और सफेद पट्टियों से मार्किंग होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel