नयी दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशनल हॉल में 16 दिसंबर को आयोजित नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के कन्सल्टेंट राष्ट्रीय अधिवेशन में हिंद मजदूर किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष इन्द्रदेव महतो को श्रम शक्ति अवार्ड दिया गया. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने श्री महतो की अनुपस्थिति में उनके पुत्र एचएमकेयू के केंद्रीय सचिव वतन महतो को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दिया. यह सम्मान श्रमिकों एवं किसानों के अधिकारों की रक्षा, संगठन विस्तार तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. अधिवेशन में झारखंड से हिंद मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ, जिसमें पप्पू राउत, किशोर कुमार , कैलाश ठाकुर, विश्वनाथन रजवार, समशुल हक, प्रमोद सोनी व अर्जुन महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

