सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में चोरों ने बुधवार की रात पांच घरों में सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने बड़ी कुशलता से घटना को अंजाम दिया कि घरों में सोये परिवार वालों को कानों कान घटना की खबर नहीं लगी. बलुआ गांव निवासी रामचंद्र ठाकुर के ईट से बने घर के पिछले दीवार को काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया तथा बैग व पेटी में रखे बीस हजार नकद, सोने की हनुमानी, चांदी की चेन, पायल, तीन मोबाइल,महंगे कपड़े वगैरह लेकर चलते बने. घर में सोये परिजनों को चोरों की इस हरकत की भनक तक नहीं लगी. इसी प्रकार चोरों ने अनिल साह के घर की दीवार में सेंधमारी कर घर में घुसे तथा एक मोबाइल, चार अटैची में रखे कपड़े व आभूषण लेकर फरार हो गये.चोरों ने गांव के रामएकबाल महतो, मोहन बैठा, रूदल बैठा के घर में भी सेंधमारी कर हजारों रूपये के सामानों की चोरी कर ली हैं.एक ही रात पांच घरों में हुई सेंधमारी की घटना से गांव के लोग दहशत में हैं. चोरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण अब रतजगा करने पर विवश हो रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं.चोरी की वारदात का सत्यापन कराया जा रहा हैं.रात्रि गश्ती बढ़ाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

