ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ निवासी झामुमो के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी महतो पार्टी के प्राथमिक सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को पत्र प्रेषित किया है. जिला अध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी है.
कमाल अहमद बने अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव
कथारा. जेएलकेएम अल्पसंख्यक मोर्चा का केंद्रीय महासचिव कमाल अहमद को मनोनीत किया गया है. कमाल अहमद ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के सभी वर्गों के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे. मनोनयन पर मो इकबाल हुसैन, उपाध्यक्ष शेख शाहिद, सद्दाम हुसैन, इकलाक अंसारी, मो फारुक आदि ने हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

