9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: ठोस कचरा प्रबंधन व सीवरेज ट्रीटमेंट इकाई स्थापित करने की दिशा में कार्य को दें गति नगर निगम

BOKARO NEWS: उपायुक्त ने निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य व राजस्व संग्रह पर की समीक्षा बैठक

चास, चास नगर निगम के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य, राजस्व संग्रह व शहरवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने क्रमवार निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने ठोस कचरा प्रबंधन-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधिष्ठापन के दिशा में संचालित कार्यों की प्रगति का समीक्षा की. उन्होंने अपर नगर आयुक्त से इस दिशा में किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि दोनों प्लांटों के अधिष्ठापन को लेकर भूमि चिन्हित कर ली गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. सभी वार्डों में सफाई कार्य में लगे श्रमिकों को नौ दिसंबर से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने को कहा. वहीं, सफाई कार्य से जुड़े एजेंसी को निगम क्षेत्र की साफ-सफाई-सही से करने एवं खराब पड़ें टीपर, ट्रैक्टर एवं जेसीबी का 10 दिसंबर तक मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया. उपायुक्त ने शहर में कचरा का उठाव नहीं होने पर आमजनों द्वारा की जाने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पादन की बात कहीं. इस दौरान जारी टोल फ्री नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा. साथ ही प्राप्त शिकायत निष्पादन का विवरण पंजी में संधारण का निर्देश दिया.

धावा दल का करें गठन, लगाएं जुर्माना

उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में नगर निगम को धावा दल गठन करते हुए शहर में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों, सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर प्रावधान के तहत जुर्माना लगाने एवं शहर को सुंदर व्यवस्थित करने के दिशा में सकारात्मक कार्य करने को कहा. उन्होंने वार्ड कार्यालयों का संचालन नियमित करने एवं निगम द्वारा शहरवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी का फ्लैक्स लगाने को कहा.

जलापूर्ति योजना फेज टू का कार्य 31 जनवरी तक करें पूरा

उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति फेज वन-फेज टू की क्रमवार प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में फेज वन के तहत शहरवासियों को पेयजलापूर्ति के लिए शत-प्रतिशत घरों में वाटर मीटर लगाने, अवैध पानी कनेक्शन को बंद करने आदि का निर्देश दिया. वहीं, फेज टू के संचालित कार्य को संबंधित एजेंसी जुडको को हर हाल में 31 जनवरी 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की भी समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 15 -16 से वित्तीय वर्ष 21-22 तक के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने को कहा. साथ ही अमृत पार्क थ्री के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने और कालापत्थर स्थित पीएमएवाई-वर्टिकल-3 में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के दिशा में उठाएं अविलंब कदम उठाने को कहा. मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, जयपाल सिंह, डीडीएमओ शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य निगम के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel