प्रतिनिधि,सीवान. पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में चार प्रशिक्षण केंद्रों पर मंगलवार को मतदान कर्मियों और मतगणना कर्मियों को मतदान और मतगणना कार्य की जानकारी दी गयी. डीएवी उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर विकास कुमार और सहायक नोडल रूपेश कुमार राय ने मतदान पदाधिकारियों को चुनाव के दिन आवश्यक कर्तव्य पालन पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने को कहा. उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान नौ जुलाई को निर्धारित है. डीएवी मध्य विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर संजय कुमार गुप्ता और सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर आशुतोष कुमार ने प्रशिक्षण का बारी-बारी से जायजा लिया और उपस्थित मतदानकर्मियों को मतदान के दिन के कार्य के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किया. मास्टर ट्रेनर प्रेम कुमार सोनी और सुमित कुमार तिवारी ने मतदान पदाधिकारियों को आचार संहिता संबंधी आवश्यक और नियमों के बारे में समझाया. उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान होना है तो वोटिंग कंपार्टमेंट में बैलेट यूनिट की मशीनें रखी जाएंगी, जहां मतदाता मतदान करेंगे. जिला मुख्यालय में डीएवी उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय और डीएवी मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. डीएवी मध्य विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र में मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार मिश्रा और राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार का पंचायत उपचुनाव एम टू जनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा संपन्न कराया जायेगा. इसमें एक मशीन में अधिकतम 16 प्रत्याशियों का विवरण रहता है और अधिक प्रत्याशी होने पर अतिरिक्त ईवीएम को जोड़ा जाता है. मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रथम मतदान पदाधिकारी विभिन्न पहचान पत्रों की जांच करेंगे और फिर मतदाता सूची में चिन्हित करते हुए द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पास भेज देंगे. मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार शर्मा और कृष्ण कुमार ओझा ने बताया कि द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाता रजिस्टर में आवश्यक विवरण भरने के बाद मतदाता का हस्ताक्षर या बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लेंगे और मतदान पर्ची जारी करते हुए तृतीय मतदान पदाधिकारी के पास भेजेंगे. मास्टर ट्रेनर परमहंस यादव और मुकेश राम ने बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी ए और बी के जिम्मे अलग-अलग कार्य आवंटित है जिसमें तृतीय मतदान पदाधिकारी ””””ए”””” के जिम्मे पंच और सरपंच का बैलेट पेपर देना शामिल है और तृतीय मतदान पदाधिकारी ””””बी”””” के जिम्मे कंट्रोल यूनिट मशीन का बैलेट कमांड देना, मतदान पर्ची को संधारित करना शामिल है. मतदाता वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार और अभिषेक कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व से लेकर मतदान के दिन तक सभी मतदान पदाधिकारियों को अपनी टीम के साथ समन्वय बनाकर चुनाव कार्य संपन्न कराना होता है. चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता प्रत्येक मतदान पदाधिकारी का नैतिक कर्तव्य होता है. मतदान की गोपनीयता बरकरार रहे, यह सुनिश्चित करना पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित मतदान दल में उपस्थित सभी मतदान कर्मियों की भी सामूहिक जवाबदेही होती है. मास्टर ट्रेनर अजय कुमार सिंह और तारकेश्वर प्रसाद ने मतदान के लिए आवश्यक सभी प्रपत्रों यथा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा मतपत्र लेखा इत्यादि का विवरण सही-सही भरे जाने को लेकर आवश्यक जानकारियां प्रदान की. आदर्श वीएम मध्य विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश प्रसाद ने विभिन्न कमरों में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया और उपस्थित मतदान कर्मियों से विभिन्न बिंदुओं पर प्रश्न पूछे ताकि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने क्या सीखा इसकी जांच की जा सके. इसके बाद कई बिंदुओं पर उनकी जिज्ञासा को शांत किया और बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से समझाया. इस्लामिया उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर मो. रोजाद्दीन ने बताया कि इस बार का चुनाव एम टू जेनरेशन की इवीएम से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

