10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार जूनियर बालिका फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शुरू

बिहार राज्य फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी, मैरवा में बिहार राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. यह शिविर आरएलबीएसए फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

प्रतिनिधि,सीवान. बिहार राज्य फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी, मैरवा में बिहार राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. यह शिविर आरएलबीएसए फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. फाउंडेशन के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर आगामी राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम के चयन हेतु आयोजित किया गया है. यह चैंपियनशिप आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिला में 26 नवंबर से शुरू होगी.शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से आईं 35 खिलाड़ी भाग ले रही हैं. इन खिलाड़ियों को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन बी लाइसेंस कोच निधि कुमारी प्रशिक्षण दे रही हैं. यह प्रशिक्षण शिविर 10 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. शिविर का उद्घाटन आइएमए सीवान के सचिव एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद चौधरी ने फुटबॉल को किक मारकर किया.इस अवसर पर आरएलबीएसए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुमार सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सत्य प्रकाश, बिहार राज्य महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैन, एनआईएस कोच रंजीत लकड़ा, खुशबू कुमारी, विवेक कुमार सिंह एवं मो. अब्दुल्लाह उपस्थित थे. शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बिहार एकादश और रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया.इस रोमांचक मुकाबले में लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel