जितेंद्र उपाध्याय,सीवान. विधान सभा चुनाव को लेकर जिले की सभी आठ सीटाें के लिये मतदान संपन्न होने के बाद सभी की निगाहें अब नतीजों पर है.चुनाव मैदान में उतरे 76 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 14 नवंबर को होगा.इसके पहले नतीजों के अनुमान को लेकर विश्लेषण किये जा रहे हैं.विश्लेषण के क्रम में पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो कई परिणाम चौंकानेवाले रहे.महाराजगंज सीट का नतीजा मात्र 1 फीसद के अंतर से हुआ तो जीरादेई में विजश्री बड़ी बढ़त के साथ मिली. वर्ष 2020 के चुनावी नतीजों का सीटवार अवलोकन करें तो सीवान सदर सीट पर आमने -सामने की टक्कर में राजद से अवध बिहारी चौधरी ने 45.68 प्रतिशत मत पाकर जीत हासिल की थी.जबकि भाजपा के ओमप्रकाश यादव को 44.5 प्रतिशत मत मिला था.ऐसे में 1.18 प्रतिशत का हार जीत में अंतर रहा.यहां रालोसपा के रिजवान को 1.39 प्रतिशत मत मिले थे. बड़हरिया सीट पर राजद के बच्चा पांडे ने 42.66 मत पाकर विजय हासिल की थी.यहां जदयू के श्याम बहादुर सिंह 40.55 प्रतिशत मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. बड़हरिया सीट पर 2.11 प्रतिशत मतों के अंतर से नतीजे आये.लोजपा के वीरबहादुर सिंह को 3.01 प्रतिशत मत मिला था.यहां रालोसपा की वंदना देवी 2.87 प्रतिशत मत हासिल की थी. दरौंदा सीट पर कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने 45.61 फीसद वोट हासिल कर चुनाव जीता था.यहां भाकपा माले के उम्मीदवार अमरनाथ यादव को कुल 38.44 प्रतिशत मत मिले थे.ऐसे में यहां का नतीजा 7.17 प्रतिशत मतों के अंतर से आया.रोहित कुमार अनुराग ने 6.53 प्रतिशत मत हासिल किया था. दरौली सुरक्षित सीट पर भी चुनावी नतीजे 7.78 प्रतिशत के अंतर आया.यहां भाकपा माले के सत्यदेव राम ने 52.07 प्रतिशत मत हासिल कर अपनी जीत दर्ज करायी थी.जबकि भाजपा के रामायण मांझी 44.29 प्रतिशत मत प्राप्त कर सके.निर्दलीय के रूप में शिव कुमार मांझी ने 2.02 प्रतिशत मत हासिल किया था. महाराजगंज सीट पर कांग्रेस पार्टी के विजय शंकर दूबे 30.54 प्रतिशत मत हासिल कर विजयी हुए थे.यहां जदयू के हेमनरायण साह 29.3 प्रतिशत मत हासिल किया था.लिहाजा जदयू को 1.24 प्रतिशत मत के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.लोजपा से डा.कुमार देवरंजन सिंह ने 11.43 प्रतिशत मत पाकर तीसरा स्थान हासिल किया था. गोरेयाकोठी सीट का नतीजा भाजपा के देवेशकांत सिंह ने 45.93 प्रतिशत मत पाकर अपने पाले में कर लिया था.यहां राजद की नूतन देवी 39.68 प्रतिशत मत पाकर दूसरे स्थान पर रही.ऐसे में यहां का हार जीत का अंतर 6.25 प्रतिशत रहा.निर्दलीय अरविंद कुमार सिंह 2.75 प्रतिशत मत पाकर तीसरा स्थान हासिल किया था. रघुनाथपुर सीट पर हरिशंकर यादव ने 43.95 प्रतिशत मत पाया था.जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के मनाेज कुमार सिंह को 32.29 प्रतिशत मत मिला था.लिहाजा यहां का हार जीत का परिणाम 11.66 प्रतिशत के अंतर से आया. यहां जदयू के राजेश्वर चौहान को 16.97 प्रतिशत मत मिला था,जो तीसरे स्थान पर रहे थे. जीरादेई सीट पर भाकपा माले के अमरजीत कुशवाहा ने 49.72 प्रतिशत मत पाकर चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में कर लिया.यहां जदयू की कमला सिंह 31.47 प्रतिशत मत मिला था.लिहाजा यहां का नतीजा 18.25 प्रतिशत मत के अंतर से आया था.लोजपा से विनोद तिवारी 5.13 प्रतिशत मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. अधिकांश सीटों पर कम अंतर से परिणाम आने के आसार मौजूदा विधान सभा चुनाव में आठों सीटों पर इस बार काफी कम अंतर से चुनाव परिणाम आने के आसार हैं.चुनाव विश्लेषकों के अनुसार सीवान,रघुनाथपुर,दरौली,दरौंदा,गोरेयाकोठी में जहां सीधी लड़ाई है,वहीं अन्य कई सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई के आसार नजर आ रहे हैं.हालांकि तीसरे स्थान पर रहनेवाले अधिकांश प्रत्याशियों को उम्मीद से कम वोट मिलने की उम्मीद है.जानकारों का कहना है कि कमोबेश सभी नतीजे औसतन पांच प्रतिशत के आसपास के अंतर से आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

