प्रतिनिधि,सीवान. पिछले 20 दिनों से ठंड की कहर जारी है. दो दिनों से धूप निकल रहा है.साथ ही कोहरे के प्रकोप भी कम हुआ है.बावजूद इसके कनकनी लोगों को परेशान कर रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.बुधवार की सुबह जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान 10 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चली. जिससे कनकनी बनी रही. मौसम के जानकारों का कहना है कि तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नही है.इस दौरान जिले में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. आगामी तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.कुहासे में कमी आने की संभावना है. आगामी दिनाें में आमतौर पर मौसम के साफ रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं इस दौरान 8 से 10 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की उम्मीद है. धूप निकलने के बावजूद भी कनकनी जिले में धूप निकलने के बाद में कनकनी से लोग परेशान दिखे.ठंडी हवा के कारण बाइक सवार मुंह को पूरी तरह ढंक कर चल रहे है. आम लोग गर्म कपड़ों में लिपटे है. मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि कोल्ड वेव में सावधान रहने की जरूरत है.धूप से गर्मी की जगह ठंड निकल रही है. मौसम विभाग की मानें, तो लोगों को अभी सावधान रहने की जरूरत है. धूप देखकर थोड़ी सी भी लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है.ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक की घटनाएं इस मौसम में ज्यादा होती है. चिकित्सक ठंड से बचाव की दे रहे सलाह चिकित्सकों ने बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचकर रहने की सलाह दी है. डॉ.रंजन भारती ने बताया कि मौसमी रोगों से लोगों को सावधान रहना चाहिए.कोल्ड और कफ की स्थिति होने पर चिकित्सक से सलाह लें. घर में हमेशा गुनगुने पानी का प्रयोग करें.इसके अलावा ताजा भोजन जरूर करें.ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का अधिक ख्याल रखें. उन्हें ठंड ज्यादा प्रभावित करती है.बच्चों और बुजुर्गों को हमेशा कान और सिर को ढक कर रखने की सलाह दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

