हिंदू समाज एक मंच पर आये: जन्मेजय

प्रखंड के नवलपुर के प्राथमिक कन्या विद्यालय, सुराहियां के परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता कार्यक्रम के अध्यक्ष गोरख मांझी ने की.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के नवलपुर के प्राथमिक कन्या विद्यालय, सुराहियां के परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता कार्यक्रम के अध्यक्ष गोरख मांझी ने की. मुख्य वक्ता बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि हिंदू कोई जाति नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो समाज को जोड़ने, समरसता, राष्ट्र धर्म, संस्कृति, सद्भाव व आपसी भाईचारे का संदेश देने का कार्य करती है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करना, जातीय भेदभाव मिटाकर एकता स्थापित करना, सामाजिक समरसता बढ़ाना और ””””””””पंच परिवर्तन”””””””” (व्यक्तिगत, परिवार, समाज, पर्यावरण, राष्ट्र) का संदेश देना है. जाति, पंथ और वर्ग से ऊपर उठकर साझा हिंदू पहचान को बढ़ावा देना भी हमारा मुख्य ध्येय है.उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जाति और वर्ग के भेदभाव को भुलाकर हिंदू समाज को एक मंच पर आये, ताकि एक सशक्त और समर्थ भारत की नींव रखी जा सके.उन्होंने संघ की यात्रा और सामाजिक समरसता के लिए पंच परिवर्तन का संकल्प दिलाया. सम्मेलन के खंड संयोजक बाबूलाल प्रसाद ने कहा कि हमें अपने बच्चों को शास्त्रों की शिक्षा और संस्कार देने के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए शस्त्रों का महत्व भी समझाना चाहिए. उन्होंने समाज से संगठित होकर रहने का आह्वान किया. संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख रामबाबू यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या कम नहीं थी, लेकिन आपसी विभाजन और अलग-अलग जातियों व संप्रदायों में बंटे होने के कारण वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में भी हिंदू समाज विभिन्न जातियों, संप्रदायों और जातीय राजनीति में बिखरा हुआ है. जब हिंदू समाज एकजुट होता है, तो उसका परिणाम ऐतिहासिक होता है.इसका उदाहरण पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण है, इस दौरान हिंदू एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया गया. सम्मेलन को आध्यात्मिक संत रामसेवक यादव, पीयूष पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व आचार्य अनिल मिश्र, खंड कार्यवाही भारद्वाज कुशवाहा, विहिप जिला मंत्री परमेश्वर कुशवाहा, सह संयोजक संतोष कुमार,वीरेंद्र प्रसाद, वशिष्ठ सिंह, नागेंद्र शर्मा, रघुनाथ प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, प्रकाश कुमार, छोटेलाल महतो, विकास कुमार, सुजीत कुमार, अरुण कुमार, गणेश यादव,सोनू शर्मा,रवि शर्मा, बिट्टू गिरि,रजत शर्मा,अंशु कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.गोरख मांझी के धन्यवाद ज्ञापन से सम्मेलन का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




