8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर पलटने से चालक की गयी जान

थाना क्षेत्र के अगसड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर के पलटने से 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है. कि रामपुर गांव निवासी शिवशंकर यादव का पुत्र राहुल यादव(22) वर्ष निजी ट्रैक्टर चलाता था

प्रतिनिधि,दरौली. थाना क्षेत्र के अगसड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर के पलटने से 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है. कि रामपुर गांव निवासी शिवशंकर यादव का पुत्र राहुल यादव(22) वर्ष निजी ट्रैक्टर चलाता था. सोमवार की शाम वो कृषि कार्य करने के बाद वापस घर लौट रहा था. तभी गांव के पास ट्रैक्टर घुमाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर ट्राली पलटने की आवाज सुनकर दर्जनो ग्रामीण मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को निकालने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक घंटे की मेहनत के बाद जाकर ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला गया.ग्रामीणों और परिजनों उसको लेकर अस्पताल गए.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर का चक्का फिसलने से यह हादसा हुआ है. आरपीएफ ने एक शराब तस्कर को दबोचा प्रतिनिधि,सीवान.रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान की टास्क टीम ने विदेशी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है. गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–सम्बलपुर मौर्या एक्सप्रेस के सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आगमन के दौरान एक तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार तस्कर की पहचान दिनेश महतो (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम मंझागढ़, थाना मंझागढ़, जिला गोपालगंज का निवासी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट सीवान सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में आरपीएफ टीम स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों की निगरानी कर रही थी. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से 500 एमएल का किंगफिशर एक्स्ट्रा स्पेशल स्ट्रॉन्ग बीयर की 44 बोतलें बरामद की गईं.जब्त की गई विदेशी शराब की कुल मात्रा 22 लीटर बताई गई है, जिसकी अनुमानित कुल कीमत 6,600 रुपये आंकी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel