प्रतिनिधि, बड़हरिया. शीतलहर के प्रकोप के बीच सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, बुखार, निमोनिया,खुजली आदि मौसमी बीमारियों को लेकर करीब 200 मरीजों का इलाज किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि इनमें 58 डिलीवरी कराने पहुंची महिलाओं के अलावा 35 कुत्ता-बिल्ली काटने से ग्रस्त एंटी रैबिज का इंजेक्शन वाले मरीज शामिल थे और शेष मौसमी बीमारियों के मरीज थे. ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉ विकास कुमार गुप्ता व डॉ प्रीति कुमारी ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें अधिकांश लोग मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हैं. बताया कि बदलते मौसम के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. इस दौरान सर्दी, खांसी,गले में खराश ,बुखार, खुजली और निमोनिया जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों का इलाज किया गया.इनमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक थी.सभी रोगियों को दवाएं मुहैया कराई गईं.साथ ही, डॉक्टरों ने इस ठंड के मौसम में ठंडक से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

