8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, बाइक क्षतिग्रस्त

थानांतर्गत अदलपुर गांव के समीप एनएच 227 पर मंगलवार की दोपहर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. एक बाइक पर तीन व एक बाइक पर दो युवक सवार थे.

सुरसंड. थानांतर्गत अदलपुर गांव के समीप एनएच 227 पर मंगलवार की दोपहर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. एक बाइक पर तीन व एक बाइक पर दो युवक सवार थे. इस घटना में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि अन्य को आंशिक चोटें आयी. वहीं, दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी राम एकवाल पासवान के पुत्र रवि कुमार को सीएचसी ले गए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि आंशिक रूप से चोटिल कोरियाही गांव निवासी बद्री राम का पुत्र शिवदयाल कुमार इलाजरत है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेवार बीआर 30एएस 3541 व एक अनिबंधित समेत दोनों बाइक को जब्त कर ली गयी है. बाइक दुर्घटना में तीन लोग जख्मी, दो रेफर पुपरी. बाइक दुर्घटना में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में भिट्ठा गांव के हरिश्चंद्र राय का पुत्र रविंद्र राय, जलालपुर के स्नेही राय का पुत्र राकेश कुमार व सिंगियाही के देवन राय का पुत्र श्याम कुमार शामिल है. उक्त जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी भिट्ठा के रविंद्र राय एवं जलालपुर के राकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण उक्त घटना विभिन्न स्थानों पर घटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel