नाकेबंदी में फंसा कोयला से लदा ट्रक फोटो-25 कोयला लदा ट्रक. नेपाल में मधेस आंदोलन से वाहनों का परिचालन ठपनगरपालिका की अनुदान राशि फ्रिज होने का बढ़ा खतराबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में जारी मधेस आंदोलन के कारण भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. भारत-नेपाल सीमा के मैत्री पुल पर नाकेबंदी किये जाने के कारण बैरगनिया में झारखंड से कोयला लेकर आयी आधा दर्जन ट्रक प्रखंड कार्यालय के सामने पिछले दो दिनों से खड़ा है. गौर व्यवसायी एवं मधेसी मोरचा के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता होने के बाद भी कोयला लदे ट्रक को गौर नहीं जाने दिया जा रहा है. उधर आंदोलन के कारण गौर नगरपालिका सहित मधेस के आठ जिलों के नगरपालिका का बजट चेक नहीं हो सका. जिसके कारण अनुदान राशि फ्रिज होने का खतरा बढ़ गया है. गौर नगरपालिका के कार्यकारी अधिकृत नागेंद्र यादव ने बताया कि इसी महीने के अंत तक सभी नगरपालिका को बैठक कर बजट पारित किया जाना था. आंदोलन के कारण नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारी पिछले पांच महीने से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण बजट पेश नहीं हो सका है. गौरतलब है कि एक नगरपालिका को एक करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं में खर्च किया जाना था जो बजट नहीं आने के कारण इस बार खर्च नहीं हो पायेगा.
BREAKING NEWS
नाकेबंदी में फंसा कोयला से लदा ट्रक
नाकेबंदी में फंसा कोयला से लदा ट्रक फोटो-25 कोयला लदा ट्रक. नेपाल में मधेस आंदोलन से वाहनों का परिचालन ठपनगरपालिका की अनुदान राशि फ्रिज होने का बढ़ा खतराबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में जारी मधेस आंदोलन के कारण भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. भारत-नेपाल सीमा के मैत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement