गाय के साथ छह तस्कर धराये फोटो- 25 पकड़े गये तस्कर सुरसंड. भारत-नेपाल सीमा पर चकनी गांव के समीप से एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते समेत छह गायों के साथ छह तस्करों को धर दबोचा. गायों की कीमत 50 हजार आंकी गयी है. एसएसबी भिट्ठा कैंप के इंचार्ज एसएन वर्मन ने बताया कि वे अपने जवान मेथुन सोलंकी, शैलेंद्र पाटिल, अभिषेक पांडेय व हेम सिंह के साथ पिलर नंबर 299/3 के समीप नाका लगा रखे थे. इसी दौरान तस्कर मो निजाबुल, मंसूर अंसारी, मो इरशाद अंसारी, फरीद अंसारी, बुधन अंसारी व ताहिर अंसारी गायों के साथ पकड़े गये. गाय व तस्करों को भिट्टामोड़ कस्टम के हवाले कर दिया गया है. फोटो- 24 शिविर में सीओ व अन्य हरिहरपुर में राजस्व शिविर पुपरी. प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय हरिहरपुर में मंगलवार को राजस्व शिविर में 102 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अधिकांश दाखिल-खारिज के थे. सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि 27 जनवरी को होने वाली शिविर में आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. 13562 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. गाली-गलौज की प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव की हबैदा खातून ने ग्रामीण मोस्तकीम व उसके पुत्र नदीम के खिलाफ पानी गिराने को लेकर घर में घुस कर गाली-गलौज व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जनता दरबार का आयोजन सुरसंड. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ पीके दीक्षित द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. 22 आवेदन मिले. भिट्ठा पूर्वी गांव के विजय कुमार नंद व अन्य ने दिसंबर का खाद्यान्न नहीं मिलने तो दीवारी गांव के वार्ड सदस्य ने चापाकल में प्लास्टिक का पाइप लगाये जाने की शिकायत की. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. 10 पर प्राथमिकी सुरसंड. थाना क्षेत्र के सुरसंड उत्तरी वार्ड नंबर आठ की नीलम देवी ने भूमि विवाद में मारपीट करने की बाबत गांव के राकेश राउत समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आटा चक्की घर जला सुरसंड. थाना क्षेत्र के भगवतीपुर वार्ड नंबर सात निवासी इलियास हुसैन के आटा चक्की वाले फूस के घर में आग लगने से करीब 20 हजार की क्षति होने की बात कही जा रही है. दो आरोपित धराये सुरसंड. थानाध्यक्ष अजय कुमार व अवर निरीक्षक शकिल अहमद ने करुणा गांव में एक युवक की हत्या के मामले में पुपरी के मो अंसार एवं गोबरहिया पुल के समीप बस यात्री को लूटने के आरोप में सोनबरसा थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव निवासी राजू महतो उर्फ राजू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बच्चों ने निकाली रैली फोटो- 16 रैली में शामिल बच्चे चोरौत. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रभात नव चेतना समिति द्वारा स्थानीय हाइस्कूल से रैली निकाली गयी. दुर्गा चौक व नीमबाड़ी बाजार होते हुए रैली में शामिल लोग पुन: हाइस्कूल में पहुंचे. वहां पर सबों को स्वामी जी के विचारों से अवगत कराया गया. मौके पर भवानंद पाठक, हर्षनाथ झा के अलावा स्कूली बच्चे मौजूद थे.
गाय के साथ छह तस्कर धराये
गाय के साथ छह तस्कर धराये फोटो- 25 पकड़े गये तस्कर सुरसंड. भारत-नेपाल सीमा पर चकनी गांव के समीप से एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते समेत छह गायों के साथ छह तस्करों को धर दबोचा. गायों की कीमत 50 हजार आंकी गयी है. एसएसबी भिट्ठा कैंप के इंचार्ज एसएन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement