रामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजनपुपरी. प्रखंड के डुम्हारपट्टी गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में श्री रामचरित मानस व गीता विवेचना का भव्य आयोजन किया गया है. गत गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना के साथ श्री आशुतोष महाराज के शिष्य भोला जी ने किया. साध्वी सरिता भारती व सुनीता भारती ने गुरु के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन पशु के समान होता है. राम, कृष्ण, चंद्रगुप्त, विवेकानंद, महर्षि दयानंद सरस्वती समेत संसार में जो भी आये, सभी ने गुरु के आगे शिष झुकाये और अपने जीवन के उद्येश्य को पूरा किये. रावण, कंश व दुर्योधन आदि ऐसे हुए, जिनके पास धन, पुत्र व राजपाट समेत सभी संसाधनों से संपन्न थे. ईश्वर से वरदान प्राप्त किये थे, परंतु जीवन में गुरु को महत्व नहीं दिया और जीवन का कोई महत्व नहीं रहा और उनके जीवन का पतन हो गया. गुरु की पहचान भगवा वेश, त्रिपुंड, कंडी माला, बड़ा आश्रम, नुरानी चेहरा, चमत्कार को नमस्कार व जादू-टोना आदि नहीं है. कहा, वर्तमान समय में आशुतोष महाराज कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. जिज्ञासुओं को घट के भीतर ईश्वर का दर्शन कराते हैं. कहा कि यह संस्थान आध्यात्मिक व सामाजिक संस्थान है. संस्थान के द्वारा नेत्रहीनों, नशे में धुत युवाओं व अभावग्रस्त बच्चों के लिए सामाजिक प्रकल्प चलाया जा रहा है. कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती व महाप्रसाद के साथ किया गया. आयोजन में ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, भाग्यनारायण चौधरी व देव नारायण चौधरी की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
रामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजन
रामचरितमानस व गीता विवेचना का आयोजनपुपरी. प्रखंड के डुम्हारपट्टी गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में श्री रामचरित मानस व गीता विवेचना का भव्य आयोजन किया गया है. गत गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना के साथ श्री आशुतोष महाराज के शिष्य भोला जी ने किया. साध्वी सरिता भारती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement