29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पस्तिौल व कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी धराये

पिस्तौल व कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी धराये फोटो नंबर-33, गिरफ्तार अपराधी श्यामसुंदर के साथ सदर डीएसपी व अन्य,34, जब्त कट्टा, पिस्तौल, कारतूस व सीमकांट्रेक्ट किलर है शातिर अपराधी महेशियाआधा दर्जन हत्या कांड को दे चुका है अंजामसीतामढ़ी. एसपी हरिप्रसाद एस द्वारा एएसपी (अभियान) संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शनिवार […]

पिस्तौल व कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी धराये फोटो नंबर-33, गिरफ्तार अपराधी श्यामसुंदर के साथ सदर डीएसपी व अन्य,34, जब्त कट्टा, पिस्तौल, कारतूस व सीमकांट्रेक्ट किलर है शातिर अपराधी महेशियाआधा दर्जन हत्या कांड को दे चुका है अंजामसीतामढ़ी. एसपी हरिप्रसाद एस द्वारा एएसपी (अभियान) संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शनिवार की शाम स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही व सहियारा थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया पति सह ईंट चिमनी व्यवसायी राजकिशोर प्रसाद समेत दर्जनों मामले में आरोपित शातिर अपराधी महेसी सिंह उर्फ महेशिया व श्यामसुंदर को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी राजीव रंजन ने नगर थाना में रविवार को जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि गठित टीम के अथक प्रयास से शनिवार की शाम नगर के गोशाला चौक से महेशिया व रीगा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से श्यामसुंदर को गिरफ्तार किया गया है. महेशिया के पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया है, जबकि श्यामसुंदर के पास से एक 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल व कई सीम बरामद किया गया है. बताया कि दोनों ने स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही के अलावा सहियारा थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति व ईंट चिमनी व्यवसायी राज किशोर प्रसाद व कुख्यात अपराधी मोहन बैठा की पत्नी की हत्या करने समेत अन्य कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इस उपलब्धि में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, रीगा थानाध्यक्ष नफीस अहमद, सहियारा थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पुपरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अलावा दिनेश प्रसाद, मकसूद खां व क्यूआरटी टीम ने अपना अहम योगदान दिया. बताया कि महेसी सिंह से पुलिस का मुठभेड़ भी हुआ, जिसमें महेशिया आंशिक रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज कराया जा रहा है. जबकि श्यामसुंदर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. श्यामसुंदर व महेशिया ने एक अन्य अपराधी मिट्ठू साह के साथ मिल कर बखरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति राजकिशोर प्रसाद की हत्या 1.5 लाख रुपये लेकर करने की बात स्वीकार की है. वहीं स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही व मोहन बैठा की पत्नी की हत्या भी पैसा लेकर करने की बात स्वीकारा है. पुलिस अब तीसरे अपराधी मिट्ठू साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है. गौरतलब है कि श्यामसुंदर हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता है, वह अभी जमानत पर दो माह पहले बाहर निकला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें