23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी हाजिरी बना एमडीएम में घोटाला!

फरजी हाजिरी बना एमडीएम में घोटाला! डीपीओ ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट सुरसंड प्रखंड के स्कूलों का मामला सीतामढ़ी. डीएम राजीव रौशन के आदेश पर गत 30 दिसंबर को अधिकारियों द्वारा सुरसंड प्रखंड के स्कूलों, जविप्र दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य विभागों की जांच की गयी थी. वहीं डीएम प्रखंड व अंचल कार्यालय […]

फरजी हाजिरी बना एमडीएम में घोटाला! डीपीओ ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट सुरसंड प्रखंड के स्कूलों का मामला सीतामढ़ी. डीएम राजीव रौशन के आदेश पर गत 30 दिसंबर को अधिकारियों द्वारा सुरसंड प्रखंड के स्कूलों, जविप्र दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य विभागों की जांच की गयी थी. वहीं डीएम प्रखंड व अंचल कार्यालय की जांच किये थे. एसडीसी सह डीपीओ ने तीन स्कूलों की जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है. यह पता चला है कि उक्त स्कूलों में कथित तौर पर फरजी हाजिरी बना कर एमडीएम की राशि व चावल का गबन किया जाता है. कारण कि जितने बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी, उतने बच्चे कई स्कूलों में नहीं मिले. जांच अधिकारी की पूछताछ में पंजी के अनुसार बच्चों की मौजूदगी नहीं होने की बाबत प्रधान शिक्षक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये. हाजिरी 72 की, मौजूद थे 28 मध्य विद्यालय, बिररख में जांच के दौरान पाया गया कि कुल नामांकित बच्चों की संख्या 674 है, जबकि 485 की हाजिरी बनायी गयी है. भौतिक सत्यापन में वर्ग आठ में नामांकित 82 में से 72 बच्चों की हाजिरी पायी गयी और कक्षा में मात्र 28 बच्चे मौजूद थे. हाजिरी से कम बच्चे के मौजूद रहने की बाबत जांच अधिकारी को कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. डीपीओ ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के कई सवाल पूछे. बच्चे कम ही सवाल के जवाब दे पाये. अब भी शिक्षक प्रतिनियुक्त सरकार व डीइओ के स्तर से तमाम शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है. बावजूद उक्त स्कूल के शिक्षक चंदेश्वर कुमार प्रखंड कार्यालय में अब भी प्रतिनियुक्त हैं. शिक्षक धनेश्वर कुमार तिवारी के बारे में डीपीओ को खबर मिली कि वे 13 दिसंबर को ही बेगलुरु गये थे अब तक नहीं लौटे हैं. डीपीओ की माने तो 13 से 21 दिसंबर तक ही अधिवेशन था. एक शिक्षक मुकेश कुमार सीआरसीसी हैं. प्रति खाता 50 रुपये डिमांड प्रधान शिक्षक मो. सतार राइन ने डीपीओ को बताया कि एसबीआइ की हर्री दुलारपुर शाखा द्वारा छात्र-छात्राओं का खाता खोले जाने के लिए प्रति खाता 50 रुपये का डिमांड किया जा रहा है, जिसमें 20 रुपये सर्विस चार्ज भी शामिल हैं. एमडीएम मद 1.15 लाख अवशेष पाया गया. बॉक्स में :- हाजिरी 133 की, मौजूद 30 बच्चे प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित जाति टोल, बिररख के निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षक संजीव कुमार एक साल से अधिक से प्रतिनियुक्त हैं. नामांकित 261 में से 133 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी, जबकि वर्ग कक्ष में मात्र 30 बच्चे मौजूद थे. सभी बच्चे एक ही कक्षा में थे. खास बात यह कि उक्त स्कूल पोषक क्षेत्र से दो किलोमीटर की दूरी पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें