11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम सहयोग से जिले का होगा विकास : सांसद

आम सहयोग से जिले का होगा विकास : सांसद फोटो- 3 सड़क का निरीक्षण करते सांसद रामकुमार शर्मा व अन्य. सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के हरिछपरा पंचायत में स्थानीय मुखिया रामजीत बैठा के नेतृत्व में सांसद रामकुमार शर्मा ने पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही हरिछपरा से […]

आम सहयोग से जिले का होगा विकास : सांसद फोटो- 3 सड़क का निरीक्षण करते सांसद रामकुमार शर्मा व अन्य. सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के हरिछपरा पंचायत में स्थानीय मुखिया रामजीत बैठा के नेतृत्व में सांसद रामकुमार शर्मा ने पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही हरिछपरा से कोकना गांव तक नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया. उक्त सड़क मुख्य सड़क से सटे बद्री बैठा के घर के समीप से कोकना बाजार तक बनाया गया है. खास बात यह कि सांसद शर्मा ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ करीब दो किलोमीटर पैदल मार्च कर सड़क का मुआयना किया. बताया गया कि इसमें दर्जनों ग्रामीणों ने स्वेच्छा से जमीन दान देकर सड़क निर्माण में सहयोग किया है. सांसद ने ऐसे ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार विकास की भावना से आम नागरिकों का सहयोग मिले तो फिर अपने जिला को विकास के शिखर तक पहुंचाया जा सकता है. पीसीसी सड़क का आश्वासन निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क स्थानीय मुखिया व नागरिक समाज के अध्यक्ष रवींद्र कुमार कर्ण के सहयोग से हुआ है. वे अपने कोटा से क्या सहयोग करेंगे. इस पर सांसद शर्मा ने कहा कि यदि मुखिया जी मिट्टी व सोलिंग करा देंगे तो वे अपने कोटा से लखनदेई पुल से मुठिया बाबा के मठ तक पीसीसी का निर्माण करा देंगे. मौके पर सांसद के साथ परोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम सिंह, नागा सिंह, उदय सिंह, मोहन सिंह, हरिकिशोर सिंह, रामचंद्र सिंह, शिवचंद्र सिंह, इंदल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामभरोस सिंह, योगेंद्र ठाकुर, मो. आविद, मो. रहीम, मो. अब्दुल व मौलवी साहब समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें