24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय सबके लिए हो सुलभ

न्याय सबके लिए हो सुलभफोटो.एसई-5 जगरूकता शिविर में जज व अन्यपिपराही: प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें न्याय सबके लिए सुलभ हो इसके लिए कनूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में छोटे छोटे घरेलु विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने की बात […]

न्याय सबके लिए हो सुलभफोटो.एसई-5 जगरूकता शिविर में जज व अन्यपिपराही: प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें न्याय सबके लिए सुलभ हो इसके लिए कनूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में छोटे छोटे घरेलु विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने की बात कही गयी. मौके पर सब जज लालता प्रसाद,बीडीओ अजय कुमार अधिवक्ता अमित कुमार झा व विनोद पांडेय समेत कई मौज्ूाद थे.वेलावा घाट का डीएम व विधायक ने लिया जायजा फोटो. फोटो-6 वेलवा घाट का जायजा लेते एमएलए ,डीएम व अन्यशिवहर: विधायक मो शरफुद्दीन व डीएम राजकुमार ने पदाधिकारियों के साथ वेलवा घाट का जायजा लिया. वही वेलवा देवापुर मिसिंग लिकं रोड के निर्माण में आनेवाली समस्याओं की जानकारी किसानों से ली व उसके समाधान के उपाय सुझाये. मालुम हो कि वेलव- देवापुर मिसिंग लिंक रोड करीब साढ़े तीन किलोमीटर बनना है. साथ ही बगमती नदी पर स्वील्स गेट व बांध का निर्माण किया जाना है. जिस पर करीब 75 करोड़ की लागत आनी है. किंतु भूअर्जन के कारण काम में रूकावट है. जिसके समाधान के लिए स्थानीय विधायक व डीएम संजीदा हैं. इसी क्रम में डीएम ने स्थल का जायजा लिया. किसानों की समस्या को गंभीरता सूना. मौके पर डीएम ने कहा कि अगामी रविवार को सीओ द्वारा यहां कैंप लगाकर किसानों के कागजात संबंधी समस्या के समाधान किया जायेगा. तकि जिनका जमीन इसमें अधिग्रहित किया गया है. उनके साथ भुगतान की समस्या उत्पन्न नहीं हो. मालुम हो कि वेलावा – देवपुर मिसिंग लिंक रोड़ के निर्माण व स्वील्स गेट के बन जाने से जिले की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा. शिवहर से मोतिहारी की दूरी कम होगी. स्वील्स गेट बनने से बांध पर दबाव कम होगा. वही सैकड़ो एकड़ भूमि सिंचित होगी. जिससे किसानो की खुशहाली लौटेगी. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार समेत कई मौजूद थे. खुले में शौच प्रथा समाप्त को लेकर बैठक फोटो. 7 वार्ड सभा में ग्रामीणों की भीड़शिवहर: जिले के परसौनी वैज पंचायत में मुखिया जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. जिसमें खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने हेतु शौचालय निर्माण कार्य को तेज करने पर बल दिया गया. मौके पर जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक इस पंचायत को खुले में शौच प्रथा से मुक्त कर दिया जायेगा. प्रत्येक घर में शौचालय का होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें