\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचीनी मील के खराब हालत के लिए सरकार जिम्मेवार: धनुका फोटो. एसई-2 कार्यक्रम में मौजूद किसान. एसई -3 कार्यक्रम में मौजूद गण्य माण्यतरियानी: रीगा चीनी मील के खराब हालत के लिए सरकार जिम्मेवार है. किसानों के बकाये का भुगतान में बिलंब सरकारी की उदासीनता के कारण हुई है. नीतीश सरकार ने 16 करोड़ 70 लाख रूपये ऋण के रूप में उपलब्ध कराये थे. जो प्रयाप्त नहीं थे. इस राशि से करीब 840 गांवों के किसानों का भुगतान संभव नहीं हो सका. जिससे किसानों का आक्रोश मील को झेलना पड़ा है. चीनी का किमत कम रहने से मील प्रबंधन को काफी नुकसान उढ़ाना पड़ा है. किंतु अब हालात बदल चुके हैं. उक्त बातें रीगा चीनी मील के सीएमडी ओम प्रकाश धनुका ने प्रखंड के बेलहियां पंचायत भवन में गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कही. उन्होने कहा कि चीनी की किमत में बढ़ोतरी हो गयी है. शीध्र ही किसानों के पिछले व वर्तमान राशि का भुगतान हो जायेगा. किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं है. मौके पर पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार ने किसानों की समस्या से मौके पर मौजूद रीगा मील प्रबंधन के पदाधिकारीयों को अवगत करया. वही भेद भाव से उपर उठकर किसानों को पर्ची उपलब्घ कराने की मांग की. गन्ना किसानों के अर्थिक हालात से उन्हे अवगत कराते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की. वही मील के सीएमडी को सम्मानित किया. मौके पर गन्ना प्रबंधक उमेश कुमार शुक्ला, सहायक गन्ना प्रबंधक महत्व प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष सुप्पी शंभु शंकर भोला, किसान नेता शंकर सिंह बघेला, योगेंद्र सिंह, पुर्व भाजपा जिलध्यक्ष शशि भुषण सिंह, पुर्व मुखिया नीरज कुमार सिंह, अवधेश सिंह, लालबाबु राय, जानकी नंदन सिंह, गुड्डू सिंह समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचीनी मील के खराब हालत के लिए सरकार जम्मिेवार: धनुका
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचीनी मील के खराब हालत के लिए सरकार जिम्मेवार: धनुका फोटो. एसई-2 कार्यक्रम में मौजूद किसान. एसई -3 कार्यक्रम में मौजूद गण्य माण्यतरियानी: रीगा चीनी मील के खराब हालत के लिए सरकार जिम्मेवार है. किसानों के बकाये का भुगतान में बिलंब सरकारी की उदासीनता के कारण हुई है. नीतीश सरकार ने 16 करोड़ 70 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement