23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष झा के कथित चिमनी से दो ट्रैक्टर जब्त

संतोष झा के कथित चिमनी से दो ट्रैक्टर जब्त फोटो नंबर-19, संतोष के साला मृत्युंजय की जब्त बस (फाइल फोटो)– पूर्व में हो चुकी है एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्तसंवाददातासीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड के बाद बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के संस्थापक संतोष झा के चल-अचल संपत्ति की छानबीन पुलिस ने शुरू […]

संतोष झा के कथित चिमनी से दो ट्रैक्टर जब्त फोटो नंबर-19, संतोष के साला मृत्युंजय की जब्त बस (फाइल फोटो)– पूर्व में हो चुकी है एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्तसंवाददातासीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड के बाद बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के संस्थापक संतोष झा के चल-अचल संपत्ति की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है. इस क्रम में पुलिस ने सुप्पी प्रखंड अंतर्गत रतनपुर-बड़हरवा गांव के सीमा पर स्थित संतोष झा के कथित चिमनी के परिसर से दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहां कार्यरत दो स्टाफ मेजरगंज थाना क्षेत्र के बोखटा बराही निवासी राजकुमार सिंह व रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर बराही निवासी उदय झा को भी हिरासत में लिये जाने की चर्चा है. इसके अलावा संतोष गिरोह से जुड़े रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गंगवारा निवासी प्रभाकर झा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के बाद से चिमनी पर पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने प्रभाकर के स्कार्पियों को भी जब्त कर लिया है. जिला पुलिस के ताबड़तोड़ छापेमारी से संतोष गिरोह से जुड़े लोगों के अलावा उनके रिश्तेदार भी दहशत में आ गये है. — साला की बस व पिता का मकान भी हुआ जब्तसंतोष के आपराधिक घटनाओं को देख कर वर्ष-2013 में तत्कालीन एसपी पंकज सिन्हा ने भी उस पर यूपीए (अपराध द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने का अधिकार) के तहत शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. इसके तहत संतोष के साला मृत्युंजय कुमार उर्फ गुड्डू झा के नाम से खरीदी गयी मार्को पोलो बस को जब्त कर लिया था. जय बजरंग बली बस (बीआर30एच-3501) सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग पर चलती थी. इसके अलावा मृत्युंजय के घर पर छापेमारी कर पांच पासबुक को भी जब्त किया गया था. इसमें एचडीएफसी के दो, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा का एक-एक पासबुक था. उस वक्त पुलिस जांच-पड़ताल में यह भी सामने आया था कि संतोष का अपने रिश्तेदारों के नाम से ली गयी बस व चार पहिया वाहन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के अलावा सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी मार्ग पर भी चल रही है. पुख्ता सबूत आ जाने के बाद शहर के लखनदेई पुल से सटे पुलिस ने संतोष की तकरीबन 77 लाख रुपये मूल्य का मकान भी जब्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें