17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक की टक्कर में एक दर्जन घायल

बस-ट्रक की टक्कर में एक दर्जन घायलनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 13 व 14 है. कैप्सन होगा- आमने-सामने लड़ी बस व ट्रक व पीएचसी में इलाजरत यात्री छपरा-मशरक मुख्य पथ स्थित खैरा पश्चिम मोड़ के समीप हुआ हादसाट्रकचालक व खलासी गाड़ी छोड़ हुए फरार संवाददाता, नगराछपरा-मशरक मुख्य पथ स्थित खैरा पश्चिम मोड़ के समीप मंगलवार […]

बस-ट्रक की टक्कर में एक दर्जन घायलनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 13 व 14 है. कैप्सन होगा- आमने-सामने लड़ी बस व ट्रक व पीएचसी में इलाजरत यात्री छपरा-मशरक मुख्य पथ स्थित खैरा पश्चिम मोड़ के समीप हुआ हादसाट्रकचालक व खलासी गाड़ी छोड़ हुए फरार संवाददाता, नगराछपरा-मशरक मुख्य पथ स्थित खैरा पश्चिम मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायल यात्रियों को ग्रामीणों ने खैरा पीएचसी में भरती कराया. वहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए कई यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल यात्रियों में पानापुर थाने के धनौती गांव के 60 वर्षीय अवधेश प्रसाद, मढ़ौरा थाने के मोथहा रामपुर गांव के 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार यादव, मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के 30 वर्षीय राजन गिरि, इसुआपुर थाने के भगवानपुर गांव के 45 वर्षीय खैरून निशा और 20 वर्षीय अफताब आलम आदि सहित दर्जनों लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से मशरक की ओर जा रही एक बस जैसे ही खैरा भिट्टी मोड़ के पास पहुंची कि नगरा से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गये. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बस मे दबे लोगों को बाहर निकाला तथा पीएचसी, खैरा में पहुंचाया. ट्रकचालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार होने में सफल रहे. घटना की खबर सुनते ही खैरा थाने के एसआइ कमल राम ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें