32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:भक्तों ने की चरण पादुका के साथ यात्रा

ब्रह्मलीन गुरुदेव बाबा बलराम महाराज के शिष्य व हसनपुर मातृनाम प्रार्थना समिति परिवार के सदस्यों ने दो दिवसीय मातृनाम अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया.

Samastipur News:हसनपुर : स्थानीय बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर युवक संघ पुस्तकालय मल्हीपुर रोड में जारी मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के ब्रह्मलीन गुरुदेव बाबा बलराम महाराज के शिष्य व हसनपुर मातृनाम प्रार्थना समिति परिवार के सदस्यों ने दो दिवसीय मातृनाम अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया. इससे आसपास के इलाका मातृनाम के भक्ति रस में डूबा रहा. अष्टयाम महायज्ञ समाप्ति के बाद बेगूसराय के मालीपुर दुर्गा मंदिर परिसर से मातृभक्त ने गुरुदेव बलराम महाराज के चरण पादुका रथ की अगुवागी कर हसनपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर के अष्टयाम महायज्ञ परिसर में लाया. जहां से गुरुदेव चरण पादुका का भव्य शोभा यात्रा अग्रसेन भवन हसनपुर तक निकाला गया. मातृभक्तों ने अग्रसेन भवन परिसर में गुरुदेव के चरण पादुका पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरम्भ किया. गुरु पुत्र सत्येन्द्र महाराज ने कहा कि गुरु के हृदय में ब्रह्मा, विष्णु व महेश और मस्तिष्क में पर ब्रह्म परमेश्वर का निवास होता है. मौके पर शक्तिपीठ शान्ति आश्रम हसनपुर के आचार्य गुरुदेव डॉ. जीडी विमल, पूर्व विधायक राज कुमार राय, पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव, बुल्लू दास, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राम कुमार यादव, रामदयाल सिंह, रामचंद्र यादव, चन्द्रशेखर साहु, सुनील कुमार, संजय भारती, विजय कुमार, दीना साह, सोहन गुप्ता, नर्मदेश्वर झा उर्फ सज्जन झा, रामाश्रय यादव, रंजन महतो, रामसागर दास, मिन्टू यादव, शम्भूशरण यादव, नंदन यादव, अरविंद यादव, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel