नावकोठी : प्रखंड अंर्तगत पंचायत नावकोठी में एएनवाइसीसी टूर्नामेंट के तहत आदर्श नगर नावकोठी ने बाजार नावकोठी को 7 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बना लिया. बाजार नावकोठी की टीम टॉस जीतने के बाद आदर्श नगर नावकोठी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
आदर्श नगर नावकोठी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाये, जिसमें राहुल राज का नाबाद 104 रन शामिल था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाजार नावकोठी की टीम 170 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुलराज को दिया गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 अप्रैल को उलाव तथा आदर्श नगर नावकोठी के बीच खेला जायेगा.