खानपुर. थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक कि सान की मवेशी की हत्या किसी के द्वारा जहर खिलाक र क र दी गयी. इस संबंध में खानपुर गांव निवासी किसान रामसागर महतो ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी है. बताया गया है कि विगत 22 मई को बथान में गाय बंधी थी. जब देर रात्रि में मवेशी को देखने के लिए गया तो गाय जमीन पर बेजान पड़ी थी. हिलाने डूलाने के बाद भी उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देखी गयी. इस द ौरान नादी से काफी दुर्गंध आ रही थी. जब गौर से देखा गया तो नाद से फ्यूराडान नामक जहरीली पदार्थ की बू आ रही थी. आवेदन में यह भी बताया गया है कि विगत दो व 15 मई को भी क्रमश: राम विलास महतो, राम लखन महतो के मवेशी की नाद में किसी ने जहर डाल दिया था. इससे दो मवेशी की मौत हो गयी थी. बता दें कि तीनों किसान सहोदर भाई हैं. घटना से सहमे किसानों ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी अनिता देवी पति उमाकांत महतो पर बराबर विवाद करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी बताया है कि इसके द्वारा बराबर धमकी भी दी जाती है. इधर, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर से पूछने पर बताया कि पीडि़त किसान के द्वारा आवेदन दी गयी है. पड़ोसी के साथ विवाद होने की बात बतायी गयी है. घटना को अंजाम किसने दिया, यह तो जांच का विषय है. इसकी जांच की जा रही है. घटना से लोग भयभीत हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
नाद में जहर देकर मवेशी को मार डाला
खानपुर. थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक कि सान की मवेशी की हत्या किसी के द्वारा जहर खिलाक र क र दी गयी. इस संबंध में खानपुर गांव निवासी किसान रामसागर महतो ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी है. बताया गया है कि विगत 22 मई को बथान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement