प्रतिनिधि, मोहनपुरवख्तियारपुर से ताजपुर को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क निर्माण की महात्वाकांक्षी योजना में हो रहे व्यवधान को सुलझाने का जिलाधिकारी ने प्रयास किया. मंगलवार की देर शाम तक जिलाधिकारी रामचन्द्रुडू ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैंप किये रहे. प्रखंड की दक्षिणी सीमा से लगे रामनगर एराजी वेराजी के तीन पहिया टोल के कुछ लोग सड़क निर्माण मेें जा रही जमीन की मुआवजे को लेकर विफरे हुए थे. सड़क निर्माण की यह योजना लंबे समय से बाधित हो रही थी. इस बीच में सड़क निर्माण का काम हो गया था. लेकिन संपर्क की भूस्वामियों को दी जा रही मुआवजे से संतुष्ट नहीं थे. जिस कारण निर्माण कार्य रूका सा हुआ था. कल दोपहर बाद से शाम तक जिलाधिकारी ने संबंधित लोगों के साथ बैठ कर मामले को सुलझा दिया. जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता गौतम पासवान, जिला भूअर्जन पदाधिकारी शिव कुमार सैव, डीएसपी राजेन्द्र सिंह, पटोरी थाना प्रभारी बी एन मेहता, मोेहनपुर ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय, इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, सीओ अखिलेख कुमार सिंहा, मोहनपुर बीडीओ डा. जियाउल हक के साथ अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. ़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़
BREAKING NEWS
Advertisement
डीएम ने सुलझाया फोरलेन का विवाद
प्रतिनिधि, मोहनपुरवख्तियारपुर से ताजपुर को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क निर्माण की महात्वाकांक्षी योजना में हो रहे व्यवधान को सुलझाने का जिलाधिकारी ने प्रयास किया. मंगलवार की देर शाम तक जिलाधिकारी रामचन्द्रुडू ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैंप किये रहे. प्रखंड की दक्षिणी सीमा से लगे रामनगर एराजी वेराजी के तीन पहिया टोल के कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement