21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं के अपहरण की साजिश रच पिता से मांगी 10 लाख फिरौती

कथित रूप से अपहृत छात्र को पुलिस ने बुधवार की रात पटना से किया बरामद एक सितंबर की शाम मोहनपुर के एक लॉज से अचानक गायब हो गया था छात्र समस्तीपुर : जिले की पुलिस ने एक अपहरण कांड का 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है़ कथित रूप से अपहृत छात्र को पटना […]

कथित रूप से अपहृत छात्र को पुलिस ने बुधवार की रात पटना से किया बरामद

एक सितंबर की शाम मोहनपुर के एक लॉज से अचानक गायब हो गया था छात्र
समस्तीपुर : जिले की पुलिस ने एक अपहरण कांड का 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है़ कथित रूप से अपहृत छात्र को पटना से बरामद कर लिया है़ बरामद छात्र ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा उमेदपुर निवासी मिथिलेश राय का पुत्र बताया गया है. 9वीं कक्षा के इस छात्र का किसी ने अपहरण नहीं किया था़, बल्कि प्यार के चक्कर में स्वयं के अपहरण की साजिश रच डाली थी.
उसने स्वयं को अपहृत बता कर अपने पिता से मोबाइल पर मैसेज के जरिये 10 लाख की फिरौती भी मांगी थी. गुरुवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए एसपी विकास बर्मन ने बताया कि जिस छात्र के परिजनों ने अपने पुत्र का फिरौती के लिए अपरहण करने का दावा करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी थी, वह पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड निकला. बरामद छात्र ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है.
बरामदगी के लिए गठित हुई थी टीम
लॉज से पुत्र के गायब हो जाने के बाद घबराहट में उसके पिता ने जो सितंबर को उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी़ इसमें लड़की के पिता एवं भाई पर आशंका व्यक्त कर दी. एसपी ने छात्र की बरामदगी के लिए सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनायी़ इसमें नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, सब इंस्पेक्टर शिवजी पासवान एवं डीआईयू प्रभारी संजय कुमार व उनकी टीम को शामिल किया.
इसके बाद पुलिस की टीम ने इस घटनाक्रम का वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया़ पुलिस ने सर्वप्रथम आरोपित किये गये लड़की के पिता व पुत्र को पूछताछ के लिए उठाया. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर काशीपुर में छापेमारी की. इसी बीच अपहृत छात्र का लोकेशन बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र का बनवारीपुर का आया. पुलिस वहां पहुंची, तो उससे पहले ही छात्र भागकर पटना पहुंच गया़ जहां कोतवाली थाना की मदद से उसे पकड़ लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें