Advertisement
सासाराम : भाई का शव ला रहे दो भाइयों समेत तीन की मौत
सासाराम/राजगंज : गुजरात के कच्छ शहर से शव लेकर धनबाद जा रही एंबुलेंस शनिवार की सुबह करीब सात बजे सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो […]
सासाराम/राजगंज : गुजरात के कच्छ शहर से शव लेकर धनबाद जा रही एंबुलेंस शनिवार की सुबह करीब सात बजे सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये.
ग्रामीणों की मदद से एनएचएआइ की सहायता टीम ने एंबुलेंस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों में एंबुलेंस के चालक गुजरात के जिला वनसंकठा पालनपुर निवासी प्रभु सारा (38 वर्ष) व राजगंज थाना क्षेत्र के गोबिंदाडीह निवासी मृतक (जिसका शव लाया जा रहा था) का सगा भाई मो सिराजुद्दीन (40 वर्ष) व चचेरा भाई मो यासिन (42 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, घायलों में शमीम अहमद (28 वर्ष) व एंबुलेंस के सह-चालक राजू भाई ठाकुर (25 वर्ष) शामिल हैं. इधर, घायल सह-चालक मृतकों के 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement