पटना : शादी के बाद एक लड़की का अरमान होता है कि उसे प्यार करने वाली पति मिले. ऐसा परिवार जहां उसकी पूरी जिंदगी खुशी-खुशी बीते. लेकिन, अगर वही पति शादी के तुरंत बाद बिना कारण छोड़ कर चला जाये तो जिंदगी नरक से बदतर हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार राज्य महिला आयोग में आया.
Advertisement
शादी के बाद छोड़ गया था, अब सात साल बाद पति के साथ होगी विदा
पटना : शादी के बाद एक लड़की का अरमान होता है कि उसे प्यार करने वाली पति मिले. ऐसा परिवार जहां उसकी पूरी जिंदगी खुशी-खुशी बीते. लेकिन, अगर वही पति शादी के तुरंत बाद बिना कारण छोड़ कर चला जाये तो जिंदगी नरक से बदतर हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार राज्य महिला […]
खुशी की बात यह है कि आयोग की कोशिशों के बाद सात साल से अपने पति का इंतजार कर रही रानी (काल्पनिक नाम) की विदाई हो गयी. अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कंकड़बाग की रहनेवाली रानी की शादी हैदराबाद के रहने वाले सतीश (काल्पनिक नाम) से 16 जनवरी 2012 को कोर्ट में पारिवारिक सहमति से हुई थी. पेशे से सतीश सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और हैदराबाद में कार्यरत थे.
शादी के कुछ दिनों बाद वह यह कह कर चले गये कि वापस आकर ले जायेंगे. लेकिन, ऐसा कभी हुआ ही नहीं. रानी ने अपनी दुख भरी दास्तां आयोग में आवेदन देकर सुनाया था. आयोग ने लगातार हैदराबाद के डीएसपी और राष्ट्रीय महिला आयोग को चिट्ठी लिखी ताकि सतीश यहां उपस्थित हो सके. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और सतीश गुरुवार को महिला आयोग आकर लिखित आवेदन दिया कि वो अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहते हैं. सात साल की लंबी जुदाई के बाद रानी को महिला आयोग की मदद से पति का साथ मिल गया.
पिता पर पत्नी व बेटी ने लगाये गंभीर आरोप
पटना. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके की रहने वाले एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो एक समाजसेवी के माध्यम से बनाकर जारी किया गया है. दरअसल बैरिया की रहने वाली नाबालिग स्वेता (काल्पनिक नाम) ने वीडियो जारी कर कहा कि उसके पिता ललित कुमार (काल्पनिक नाम) ने मां को जला दिया था. तीन बेटी पैदा हुई तो नाराज पिता ने यह हरकत की.
इतना ही नहीं उनका अफेयर किसी अन्य महिला के साथ है और बंद कमरे में आकर हम तीनों बहन के साथ अश्लील बातें करते हैं. वहीं, जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस इंस्पेक्टर पद से रिटायर व समाज सेवी महिला आराधना सिंह ने कहा कि पिता का खुद का मकान है. पीड़ित बच्चियों के वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया में जारी कर उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.
शादी के दबाव बनाने का आरोपित गया जेल : पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने शादी के लिए जबरन दबाव बनाने व सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती ने ऋषभ उर्फ बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसमें मछुआ टोली बंगाली अखाडा निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि युवक उस पर लगातार शादी का दबाव दे रहा था. फेसबुक पर अश्लील फोटो डालने के साथ शादी नहीं करने पर भाई को जान से मारने की धमकी बीते तीन माह से दे रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement