पटना : राज्य के दो कुख्यात नक्सलियों ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वैशाली जिला के जन्दाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले नक्सली अमरनाथ सहनी और राकेश सहनी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
Advertisement
दो नक्सलियों ने हथियार के साथ किया सरेंडर
पटना : राज्य के दो कुख्यात नक्सलियों ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वैशाली जिला के जन्दाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले नक्सली अमरनाथ सहनी और राकेश सहनी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. […]
इसमें अमरनाथ सहनी जोनल कमांडर रैंक का नक्सली है और इस पर 1998 से ही मुकदमा दर्ज है. जबकि राकेश पर 2015 से मुकदमा दर्ज है. इन दोनों की तलाश काफी समय से पुलिस को थी. इन्होंने एक कार्बाइन, दो पिस्टल, एक कट्टा और 19 राउंड गोली के साथ आइजी (अभियान) संजय कुमार सिंह के समक्ष समर्पण किया है.
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के लिए चलायी जा रही राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इन्हें तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. इन्हें समर्पित किये गये हथियार के समतुल्य राशि बैंक एकाउंट में जमा करायी जायेगी. इसके अलावा इन्हें तीन साल तक गुजारा भत्ता भी दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कुख्यात अमरनाथ पर 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अधिकांश मामले वैशाली जिला के ही जन्दाहा, ताजपुर, पातेपुर थानों में हैं. राकेश पर छह गंभीर मामले दर्ज है, जो अधिकांश ताजपुर थाना में ही दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement