Advertisement
कुर्सी बचाने की कवायद, बैठा रहे गणित
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नजर है तख्त साहिब के चुनाव पर पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों चुनाव को लेकर तख्त साहिब में पक रही खिचड़ी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भी नजर है क्योंकि सिखों के प्रथम बड़े तख्त अकाल […]
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नजर है तख्त साहिब के चुनाव पर
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों चुनाव को लेकर तख्त साहिब में पक रही खिचड़ी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भी नजर है क्योंकि सिखों के प्रथम बड़े तख्त अकाल तख्त से भी एक प्रतिनिधि यहां सदस्य बनते हैं.
इस कारण तख्त साहिब चुनाव की राजनीति पर शिरोमणि प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा की नजर है. प्रबंधक कमेटी के सूत्रों की मानें तो तख्त साहिब में चुनाव को लेकर हर दिन की गतिविधियों, चुनावी मैदान में उतरे वाले प्रत्याशियों के नाम, उनके जनसंपर्क अभियान व हर दिन होने वाले मुद्दों की जानकारी पंजाब पहुंच रही है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी व कोलकाता के गुरुद्वारों में भी प्रबंधक कमेटी के चुनाव पर नजर बनी हुई है. बताते चलें कि पांच दूसरे प्रदेश के प्रतिनिधि तख्त साहिब की प्रबंधक कमेटी होते हैं. इनमें चीफ खालसा दीवान के एक प्रतिनिधि होते हैं.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों को इस बार चुनाव में कुर्सी को बचाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि नये चेहरे पूरी तैयारी के घेराबंदी कर रहे हैं.ऐसे में कुर्सी बचाने की चल रही कवायद से तख्त साहिब में सियासी हलचल बढ़ गयी है.
चुनावी मैदान में ही जोर अजमाइश कर रहे हैं. सियासी हलचल के बीच लोग मतदान से पहले मतदाताओं के साथ गणित बैठाने की कवायद शुरू कर दी है.
एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि 13 जुलाई को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो, इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. प्रस्तावित चुनाव में हलका संख्या एक, दो व तीन, दक्षिण व उत्तर बिहार के प्रतिनिधि का चुनाव होता है, जिसमें मतदाता मताधिकार का उपयोग करते हैं. इसके लिए पांच हलकाें में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement