गंगा का जलस्तर घट कर 37.68 मीटर तक पहुंच गया़ बावजूद 27 गांव अब भी बाढ़ प्रभावित है और वहां के लोग घर लौटने की स्थिति में नहीं हैं. फलत: सड़क किनारे दिन गुजारनी पड़ रही है.
Advertisement
बाढ़ से 27 गांव प्रभावित परेशानी. गांव नहीं जा पा रहे हैं 2698 बाढ़पीड़ित
गंगा का जलस्तर घट कर 37.68 मीटर तक पहुंच गया़ बावजूद 27 गांव अब भी बाढ़ प्रभावित है और वहां के लोग घर लौटने की स्थिति में नहीं हैं. फलत: सड़क किनारे दिन गुजारनी पड़ रही है. मुंगेर : प्रशासनिक स्तर पर इन बाढ़ पीड़ितों के लिए सदर प्रखंड में तीन राहत केंद्र चलाये जा […]
मुंगेर : प्रशासनिक स्तर पर इन बाढ़ पीड़ितों के लिए सदर प्रखंड में तीन राहत केंद्र चलाये जा रहे हैं. जहां उनके रहने व भोजन की व्यवस्था की गयी है. हालांकि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने पीड़ित परिवारों की समस्या और भी बढ़ा दी है़ सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर तथा टीकारामपुर पंचायत के कुल 27 गांवों में अब भी समस्या बनी हुई है़
गांव में प्रवेश करना अभी काफी मुश्किल सा हो गया है़ चारों तरफ कीचड़ व दलदली है़ वैसे लगभग प्रत्येक परिवर के कुछ सदस्य गांव में अपने घरों पर ही किसी तरह रह रहे और घर को व्यवस्थित करने में लगे हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों को आश्रय देने के लिए सदर प्रखंड में अब भी तीन राहत शिविर चलाये जा रहे हैं. जिसमें उच्च विद्यालय अमरपुर में कुतलुपुर, उच्च विद्यालय सीताकुंड में टीकारामपुर तथा जिला स्कूल में जाफरनगर पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवार शरण लिये
हुए हैं. सदर अंचलाधिकारी भूवनेश्वर यादव ने बताया कि इन तीनों राहत शिविरों में कुल 2648 लोग रह रहे हैं. जिन्हें प्रशासनिक स्तर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा.
परेशानी अभी नहीं हुई कम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement